Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वैलरी और कंफैक्सनरी की दुकान से चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 01:47 PM (IST)

    ज्वैलरी शॉप और कंफैक्सनरी की दुकान के ताले तोड़कर गहने व कीमती सामान चुराने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया।

    ज्वैलरी और कंफैक्सनरी की दुकान से चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। ज्वैलरी शॉप और कंफैक्सनरी की दुकान के ताले तोड़कर गहने व कीमती सामान चुराने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। 

    अमनदीप गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी गुर्जर प्लाट गुमानीवाला की रोडवेज बस अड्डा के पास शगुन कन्फैक्सनरी के नाम से दुकान है। बुधवार की सुबह अमनदीप ने पुलिस को सूचना दी कि दुकान में अचानक उसकी आंख लग गई। इसी बीच आहट होने पर जब आंख खुली और तो 22- 23 साल के दो लड़के वहां से भागते हुए दिखाई दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर दुकान के भीतर जाकर उन्होंने अपना गल्ला चेक किया तो करीब आठ  हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन गायब थे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। 

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ ही मोबाइल सर्विलांस से तलाश शुरू की। कुछ समय बाद पुलिस ने यात्रा अड्डा कंपाउंड में ही निर्माणाधीन हिमालयन म्यूजियम के पास कच्ची सड़क से दोनों युवकों को धर दबोचा। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून से डंपर चोरी में बागपत का शातिर गिरफ्तार Dehradun News

    पूछताछ में नाम दीपक जोशी पुत्र शंकर दत्त जोशी निवासी ग्राम सुखीढांग चक जिला चंपावत उत्तराखंड व सागर थापा पुत्र अर्जुन सिंह थापा निवासी भोगपुर थाना रानीपोखरी देहरादून बताया। तलाशी में पुलिस ने उनके पास से चांदी की ज्वैलरी भी बरामद की। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून में चोरी के दस क्विंटल सरिया के साथ दो गिरफ्तार Dehradun News

    पूछताछ में युवकों ने बताया कि बीती सात अगस्त को उन्होंने परशुराम चौक के समीप एक ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर दुकान से चांदी की ज्वैलरी चुराई थी। इस मामले में पहले से ही दिनेश कुमार पुत्र नत्थीमल निवासी गली नंबर-5 गंगानगर, ऋषिकेश ने मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। आरोपितों से दो मोबाइल फोन, 40 हजार 400 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपितों ने रायवाला में दर्ज चोरी के एक अन्य मामले को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

    यह भी पढ़ें: स्मैक तस्करी में दो महिलाओं सहित चार को किया गिरफ्तार Dehradun News