Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की स्कूटी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 20 Feb 2019 09:08 AM (IST)

    डालनवाला व क्लेमेनटाउन पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई।

    Hero Image
    चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की स्कूटी

    देहरादून, जेएनएन। डालनवाला व क्लेमेनटाउन पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई। 

    डालनवाला पुलिस के अनुसार बीती छह फरवरी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर मीरा नौटियाल की स्कूटी डीबीएस कॉलेज की पार्किंग से चोरी हो गई थी। 

    मामले में पुलिस ने बारह दिन बाद मुकदमा दर्ज करते हुए डीबीएस के चौकीदार चंडी प्रसाद पुत्र चंद्र मणि निवासी पपसोला डाकखाना सूला पट्टी आसवालस्यू पौड़ी गढ़वाल को नकरौंदा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। स्कूटी भी उसके पास से बरामद कर ली गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं क्लेमेनटाउन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के साथ शमशाद पुत्र नईम निवासी नसीरपुर थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर हाल निवासी जामा मस्जिद कारगी चौक, पटेलनगर को गिरफ्तार किया है। उस पर बीते दिनों सुभाषनगर के भुवन चंद जोशी के घर से सीसीटीवी कैमरे चोरी करने का आरोप है।

    यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य, ऐसे देते थे चोरी को अंजाम

    यह भी पढ़ें: कपड़े खरीदने गई महिला का पर्स चोरी, पुलिस चौकी में दी तहरीर

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे