Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग से कुछ देर पहले दिया तीन तलाक, मुकदमा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2019 03:17 PM (IST)

    सहसपुर में महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग से कुछ देर पहले ही पति और ससुरालियों ने महिला को जमकर पीटा और फिर तीन तलाक बोल दिया।

    महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग से कुछ देर पहले दिया तीन तलाक, मुकदमा

    देहरादून, जेएनएन। सहसपुर की एक महिला को उसके पति ने महिला हेल्पलाइन में तीसरी काउंसलिंग से पहले ही तीन तलाक बोल दिया। आरोप है कि पति और उसके ससुरालियों ने कचहरी परिसर में उसकी पिटाई भी की। कोतवाली पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदा पुत्री फतेह आलम निवासी ग्राम डोबरी सहसपुर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में इमरान निवासी छोटा रामपुर, महमूदनगर, सहसपुर से हुई। विवाह के कुछ ही दिन बाद से पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। पिछले साल ईद के दिन पति और ससुरालियों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। इस पर उसने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। 

    शुक्रवार को तीसरी काउंसलिंग के लिए उसे और उसके ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाया गया था। यहां काउंसलिंग से कुछ देर पहले इमरान, उसके बहनोई मुबारक और ससुर जलालुद्दीन ने उसकी पिटाई की और कहा कि उसने उसे पूरे समाज में बदनाम कर दिया है और अब उसे साथ नहीं रखेंगे। यह कहते हुए उसने तीन बार तलाक बोल दिया। फरीदा ने पुलिस को बताया कि उसके एक साल का बच्चा है और वह गर्भवती भी है। ऐसे में अब वह दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है। इंस्पेक्टर कोतवाली एसएस नेगी ने बताया कि मामले में पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला को दिया तीन तलाक, पीटकर घर से निकाला