Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा आंतकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देहरादून में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के स्वजनों को किया सम्मानित

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 11:08 PM (IST)

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर रविवार को सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उत्‍तराखंड के शहीद मोहनलाल रतूड़ी को विभिन्‍न सामाजिक संगठनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके स्‍वजनों को सम्‍मानित किया।

    Hero Image
    पुलवामा में हुए आतंकी हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर रविवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : पुलवामा में हुए आतंकी हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर रविवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उत्‍तराखंड के शहीद मोहनलाल रतूड़ी को विभिन्‍न सामाजिक संगठनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके स्‍वजनों को सम्‍मानित किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं के साथ शहीद मोहनलाल रतूड़ी के चित्र पर  श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांवली रोड स्थित रतूड़ी के निवास पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने उनकी पत्नी सरिता देवी, बेटी वैष्णवी और गंगा, बेटे श्रीराम को सम्मान पत्र भेंट किए। इस मौके पर धस्माना ने कहा कि हम किसी भी सम्मान या उपहार से शहीदों का ऋण नहीं उतर सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर राज्य में सैन्य बलों व अद्र्धसैनिक बलों के जवानों के लिए धन्यवाद जवान अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव सैन्य बलों के साथ है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव जगदीश धीमान, मंजू त्रिपाठी, कुलदीप जखमोला, गुड्डू डबराल, अनिल डोबरियाल आदि मौजूद रहे।

    पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि 

    देहरादून : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अॢपत की गई। इस अवसर पर राजकुमार ने कहा कि देश की रक्षा में सैनिकों का अहम योगदान है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, राजेंद्र खन्ना, पार्षद निखिल कुमार, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष योगेश भटनागर, विकास नेगी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- अशासकीय शिक्षकों को जल्द मिलेगा सामूहिक बीमा का लाभ

    आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को रायपुर विधानसभा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों व उनके स्वजनों को आम आदमी पार्टी नमन करती है। इस दौरान श्रीचंद आर्य, प्रीति गुप्ता, बॉबी गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

    एसएफआइ व सीटू ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    देहरादून : सीटू व एसएफआइ ने रविवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में सीमेंट रोड स्थित छात्रावास से डीएल रोड चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस अवसर पर हुई सभा को सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, एसएफआइ के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा, सचिव शैलेंद्र पंवार ने संबोधित किया। उन्होंने जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश उनकी सेवा व सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। 

    यह भी पढ़ें- Hajj Yatra 2021: हज यात्रा को लेकर असमंजस बरकरार, अभी तक जारी नहीं हुई गाइडलाइन

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें