Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशासकीय शिक्षकों को जल्द मिलेगा सामूहिक बीमा का लाभ

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 09:56 PM (IST)

    प्रदेश के अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को जल्द राजकीय शिक्षकों की तर्ज पर सामूहिक बीमा का लाभ मिलेगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने शासन को इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था।

    Hero Image
    प्रदेश के अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को जल्द राजकीय शिक्षकों की तर्ज पर सामूहिक बीमा का लाभ मिलेगा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश के अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों को जल्द राजकीय शिक्षकों की तर्ज पर सामूहिक बीमा का लाभ मिलेगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने शासन को इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। विभाग द्वारा यह फैसला लिए जाने से अशासकीय स्कूलों में खुशी की लहर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषद के प्रदेश महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक ने हाल में शिक्षा निदेशक के साथ हुई बैठक में अशासकीय स्कूलों के शिक्षक एवं कर्मचारियों को सामुहिक बीमा का लाभ देने की मांग प्रमुखता से उठाई थी। परिषद ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक एलटी समायोजित शिक्षकों को राजकीय शिक्षकों की भांति प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल में की गई सेवाओं को जोड़ते हुए चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव शासन को शीघ्र प्रेषित किए जाने की मांग भी की।

    परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में भी निदेशक महोदय के द्वारा आश्वस्त किया गया था कि शीघ्र ही कार्यरत एवं पदोन्नत शिक्षक प्रधानाध्यापकों को राजकीय की भांति प्राथमिक एवं जूनियर में की गई सेवाओं का लाभ देते हुए प्रस्ताव यथाशीघ्र शासन को भेजा जाएगा, लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हो सकी। परिषद ने अटल आयुष्मान योजना एवं चतुर्थ श्रेणी नियुक्तियों का शासनादेश लागू किए जाने के लिए कार्रवाई के जाने को सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग भी शिक्षा निदेशक से की। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने डाउनग्रेड प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य के अनुमोदन में आ रही कठिनाइयों के निवारण के लिए शीघ्र ही शासन स्तर पर विभाग एवं परिषद की बैठक कराने का आश्वासन निदेशक महोदय द्वारा समय निर्धारित करके वार्ता करवाने का आश्वासन भी शिक्षकों को दिया।

    यह भी पढ़ें-डाउनग्रेड प्रधानाचार्य के पद से रिवर्ट करने पर आक्रोश

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें