एमकेपी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून के एमकेपी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। यहां अभाविप व एनएसयूआइ के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है।
देहरादून, जेएनएन। एमकेपी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। यहां अभाविप व एनएसयूआइ के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है, जिससे मुकाबला रोचक होने की संभावना है। गुरुवार को नामांकन भरने और नाम वापसी के बाद उपाध्यक्ष पद पर एक मात्र प्रत्याशी होने से बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा इरम के ही मैदान में होने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा। इस पद के लिए मतदान नहीं होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. ऋचा कांबोज ने बताया कि देर शाम नाम वापसी के बाद मैदान मे रह गए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।
ये प्रत्याशी मैदान में
- अध्यक्ष: मनीषा राणा (अभाविप), नीतू सिंह बिष्ट (एनएसयूआइ), सिमरन रावत (निर्दलीय)
- उपाध्यक्ष : इरम बीकॉम तृतीय सेमेस्टर
- सचिव: मानसी बीकॉम तृतीय सेमेस्टर
- अंकित जागूड़ी बीए तृतीय सेमेस्टर
- सह सचिव: आशिता शर्मा बीए प्रथम सेमेस्टर व तनु बीए तृतीय सेमेस्टर
- कोषाध्यक्ष: रोहिणी राणा बीए पंचम सेमेस्टर व अनीशा बीए प्रथम सेमेस्टर
- विवि प्रतिनिधि: अदिती रतूड़ी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, अंजलि हुरिया बीकॉम तृतीय सेमेस्टर व तनुजा गुरिया बीकॉम तृतीय सेमेस्टर।
अभाविप से पांच छात्र नेता निष्कासित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ बागी तेवर दिखाने और निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतारने वाले अभाविप के तीन पूर्व अध्यक्ष को अभाविप से निष्कासित कर दिया गया है। गुरुवार देर रात को अभाविप के संगठन कार्यालय करनपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कौशल कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, राहुल लारा, अध्यक्ष के रूप में मैदान में खड़े निखिल शर्मा, पूर्व विभाग संयोजक मनीष रावत को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। इस मौके पर अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, जिला प्रमुख डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, प्रदेश छात्र संघ कार्य प्रमुख संकेत नौटियाल आदि मौजूद रहे।
दून विवि में आज स्कूल सोसाइटी के चुनाव
दून विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्कूल सोसाइटी के चुनावों के लिए सुबह मतदान होगा और दोपहर बाद चुने गए प्रतिनिधियों की घोषणा कर उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। विवि के डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. एचसी पुरोहित ने बताया कि स्कूल सोसाइटी के चुनावों में विवि के करीब दो हजार छात्र-छात्राएं 39 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। सुबह नौ बजे से एक बजे तक मतदान होगा। दो बजे से मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। विजेता प्रतिनिधियों को चार बजे शपथ दिलाई जाएगी।
एनएसयूआइ ने जारी किया घोषणा पत्र
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने गुरुवार शाम को राजपुर रोड पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर डीएवी कॉलेज के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए छात्रों ने वायदा किया कि उनके अध्यक्ष व विवि प्रतिनिधि को विजय बनाया गया तो वह कॉलेज में शिक्षकों के 53 रिक्त पदों को भरने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। कांग्रेस भवन में एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, प्रदेश प्रभारी अनुशेष शर्मा, एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं आदि ने घोषणा की कि विवि से संबंधित कार्य जैसे डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल, रिजल्ट संबंधी सभी समस्याओं के लिए समाधान केंद्र की स्थापना की जाएगी। छात्र संघ कोष को ऑनलाइन किया जाएगा। महाविद्यालय के बंद पड़े छात्रावासों को दोबारा शुरू किया जाएगा। छात्र-छात्रा अधिकार आयोग का गठन किया जाएगा। कॉलेज में पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें: अभाविप प्रत्याशी समेत कई भाजपा नेताओं पर मुकदमा Dehradun News
रायपुर डिग्री कॉलेज में केवल अध्यक्ष के लिए चुनाव
रायपुर डिग्री कॉलेज में केवल अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा। अन्य पांचों पदों पर गुरुवार को एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन कराया, जिससे इन पदों पर नामांकन करने वाले उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार तान्या कौशिक, विशाल जवाड़ी व विशाल पाल मैदान में हैं। जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए कुमारी रजनी, उपाध्यक्ष पद पर अंकित कैंतुरा, सचिव एकता नेगी, सहसचिव कुमारी शीतल, व विवि प्रतिनिधि श्वेता कंडारी निर्विरोध चुने गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।