Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में प्रवेश को ट्रायल तीन अप्रैल से

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 04:00 AM (IST)

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए विभिन्न खेलों में कक्षा छह व नौ में प्रवेश को तीन अप्रैल से चयन ट्रायल शुरू हो जाएंगे। यह ट्रायल तीन चरणों में होंगे।

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में प्रवेश को ट्रायल तीन अप्रैल से

    देहरादून, [जेएनएन]: महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए विभिन्न खेलों में कक्षा छह व नौ में प्रवेश को तीन चरण में चयन-ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। चरणबद्ध तरीके से होने वाले ट्रायल तीन अप्रैल से कोटद्वार स्पोर्टस स्टेडियम में शुरू होंगे। जबकि फाइनल ट्रायल देहरादून में मई के पहले सप्ताह में आयोजित होंगे। इस बार कॉलेज में दो नए खेल जूडो व टेबल टेनिस भी शामिल किए गए हैं। अब कॉलेज में खेलों की संख्या भी नौ हो गई है। 
    स्पोर्टस कॉलेज में एथलेटिक्स, फुटबाल, वॉलीबाल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, जूडो व टेबल टेनिस खेलों में प्रवेश पाने के इच्छुक बच्चे आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि विवरण पत्रिका स्पोर्टस कॉलेज रायपुर व समस्त जिला खेल कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। 
    बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए बालक की जन्मतिथि एक जुलाई 2005 व 30 जून 2007 के बीच और कक्षा नौ के लिए जन्मतिथि एक जुलाई 2002 व 30 जून 2004 के बीच होनी चाहिए। साथ ही वह उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारणवश अपने जनपद स्थल पर ट्रायल देने से वंचित रह जाता है तो वह निकटतम जनपद पर संचालित होने वाले चयन-ट्रायल में प्रतिभाग कर सकता है। यह ट्रायल पिथौरागढ़ स्पोर्टस कॉलेज में फुटबॉल व बॉक्सिंग के लिए भी होंगे। 
    निर्धारित चयन स्थल व तिथियां
    प्रथम चरण
    स्थान----------------------------तिथि
    कोटद्वार स्टेडियम----------तीन अप्रैल
    काशीपुर स्टेडियम----------चार अप्रैल
    रुद्रपुर स्टेडियम------------पांच अप्रैल
    टनकपुर स्टेडियम----------छह अप्रैल
    चंपावत स्टेडियम----------सात अप्रैल
    पिथौरागढ़ स्टेडियम--------आठ अप्रैल
    बागेश्वर रामावि मैदान-----नौ अप्रैल
    अल्मोड़ा स्टेडियम----------10 अप्रैल
    हल्द्वानी स्टेडियम---------11 अप्रैल
    द्वितीय चरण
    उत्तरकाशी स्टेडियम----------13 अप्रैल
    नई टिहरी स्टेडियम----------14 अप्रैल
    पौड़ी स्टेडियम----------------15 अप्रैल
    अगस्त्यमुनि स्टेडियम------16 अप्रैल
    गोपेश्वर स्टेडियम----------17 अप्रैल
    तृतीय चरण
    हरिद्वार स्टेडियम----------20 अप्रैल
    देहरादून स्टेडियम----------22 अप्रैल 
    बैटरी टेस्ट के मानक
    कक्षा छह- 60 मी. दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जंप, छह गुणा 10 मी. शटल रन, बॉल थ्रो चार सौ ग्राम व 800 मी. दौड़
    कक्षा नौ- 60 मी. दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जंप, छह गुणा 10 मी. शटल रन, बॉल थ्रो एक किग्रा व 800 मी. दौड़

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें