Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगी Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 11:23 AM (IST)

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टिकटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की एक युवती से 35 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली।

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगी Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टिकटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की एक युवती से 35 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेंद्र सिंह चौहान निवासी अजबपुर खुर्द ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्‍‌नी मुन्नी नेगी ने नौकरी डॉट कॉम पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टिकटिंग एक्जीक्यूटिव का विज्ञापन देखा। ऑनलाइन औपचारिकता पूरी करने के उनके बाद अलग-अलग नंबरों से उनके पास फोन आए। रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2150 रुपये जमा कराने के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर 13380 रुपये और ले लिए गए। 

    इसके बाद बताया गया कि उनकी नौकरी इंडिगो एयरलाइन में लग गई है। बीते छह जून को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बुलाया गया, लेकिन इससे एक दिन पहले एक शख्स का फोन आया कि इंटरव्यू से पहले उन्हें अपने सेलरी अकाउंट की केवाईसी देनी होगी। छह जून को फिर से एक शख्स का फोन आया कि उसे एक टैक्सी घर पर इंटरव्यू के लिए लेने जाएगी, लेकिन अगले दिन बताया गया कि टैक्सी ड्राइवर का एक्सीडेंट हो गया है। 

    उसे बताया गया कि एक दूसरा शख्स कुआंवाला में है, जिसे वह आठ हजार रुपये देकर आगे की औपचारिकता पूरी कर लें। यह रकम देने के बाद जब वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं तो पता चला कि किसी तरह की नौकरी का न तो विज्ञापन दिया गया और न ही जिन लोगों ने उनसे पैसे लिए हैं, वह एयरपोर्ट पर काम करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंपा Dehradun News

    राजेंद्र ने बताया कि इसके बाद उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। मामले में 10 जून को पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि मामले में आयुष मिश्रा, खुशी, रूमी वर्मा, योगिता व टैक्सी ड्राइवर सूरज बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: रिटायर्ड अधिकारी को बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर ठगे 33 लाख रुपये