Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में नहा रहे दो भाइयों की डूब कर मौत, साथी लापता; मुजफ्फरनगर से आए थे घूमने

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 11:26 PM (IST)

    वीकेंड पर जनपद टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने आए तीन युवक गंगा में डूब गए। जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों सगे भाई मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एक युवक गंगा में लापता हो गया।

    Hero Image
    वीकेंड पर जनपद टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने आए तीन युवक गंगा में डूब गए।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: वीकेंड पर जनपद टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने आए तीन युवक गंगा में डूब गए। जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों सगे भाई मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एक युवक गंगा में लापता हो गया, जिसकी तलाश में टीम जुटी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मुनिकीरेती के शिवपुरी क्षेत्र में क्षेत्र में शनिवार को बड़ी संख्या में पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि क्षेत्र से पर्यटक आए थे। शिवपुरी स्थित युसूफ बीच में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से आए पांच पर्यटक नहा रहे थे। शनिवार की शाम करीब सात बजे गंगा के तेज बाहव में तीन लोग डूबने लगे। चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि आस-पास मौजूद जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू कर दो युवकों को बाहर निकाला। 108 सेवा को बुलाया गया तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। इनका एक साथी गंगा में लापता हो गया। एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

    थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से चार लोग अपने दिल्ली निवासी एक अन्य साथी के साथ शनिवार को शिवपुरी क्षेत्र में आए थे। शाम के वक्त यह सभी गंगा में नहा रहे थे। अचानक दीपक कुमार शर्मा (38 वर्ष) इनका सगा भाई राजीव कुमार (32 वर्ष) निवासी अंकित बिहार पछेंडा रोड नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और आदित्य देव (36 वर्ष) पुत्र ज्ञान प्रकाश मकान नंबर 2047 संतोष विहार सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। आसपास काफी पर्यटक मौजूद थे। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम भी समीप थी।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला के किरमोला घाट पर गंगा में डूब रहे आगरा के युवक को बचाया

    तीनों की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया। दुर्घटना स्थल के समीप दीपक कुमार शर्मा और उससे करीब आधा किलोमीटर आगे राजीव कुमार को टीम ने बाहर निकाला। 108 सेवा को यहां बुलाया गया, स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इनका साथी आदित्य देव गंगा में लापता है। जिसकी तलाश में अभियान चलाया गया।

    पुलिस के मुताबिक इनके साथ आए दिनेश गौतम निवासी संजय मार्ग नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और मंजुल मोहन निवासी बी 42 राम बिहार जोहरीपुर एक्सटेंशन दिल्ली दोनों किनारे पर नहा रहे थे। दोनों पर्यटकों के शव को एम्स ऋषिकेश भेज कर इनके स्वजन को सूचना भेज दी गई है।

    यह भी पढ़ें- हिमालयन नालेज नेटवर्क के तहत यूसैक करेगा शोध, उत्तराखंड में विभिन्न बिंदुओं पर तैयार हो रही रिपोर्ट