Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला के किरमोला घाट पर गंगा में डूब रहे आगरा के युवक को बचाया

    लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा घाट पर नहाते वक्त बह रहे आगरा निवासी युवक को बोट संचालक और उके साथियों ने सकुशल बचा लिया। घटना गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे की है। शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश निवासी सारांश (18 ) साथियों के साथ लक्ष्मणझूला घूमने आया था।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 08 Jul 2021 10:05 PM (IST)
    Hero Image
    लक्ष्मणझूला के किरमोला घाट पर गंगा में डूब रहे युवक को बचाया।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा घाट पर नहाते वक्त बह रहे आगरा निवासी युवक को बोट संचालक और उके साथियों ने सकुशल बचा लिया। घटना गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे की है। शाहगंज, आगरा उत्तर प्रदेश निवासी सारांश (18 ) साथियों के साथ लक्ष्मणझूला घूमने आया था। यहां किरमोला घाट पर नहाते समय अचानक सारांश गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में डूबने लगा। आसपास मौजूद साथियों ने मदद के लिए शोर मचाया। इस बीच नाव घाट पर बोट संचालित करने वाले अंकुर कुकरेजा व अॢपत कुकरेजा की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने अपने साथियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बचा लिया। सारांश व उसके स्वजन ने बोट संचालकों व रेस्क्यू टीम का आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में डूबे गुरुग्राम के युवक का शव बरामद

    ऋषिकेश: थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बीते रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ गंगा में नहा रहा गुरुग्राम हरियाणा निवासी एक युवक डूब गया था। इस युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद किया गया है।

    लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि बीती रविवार दोपहर रुपेश (19 वर्ष) पुत्र राजेंद्र, पारस (20 वर्ष) पुत्र भरत सिंह और संदीप (22 वर्ष) पुत्र रामानंद निवासी कुम्मावास, विलासपुर, गुरुग्राम, हरियाणा किरमोला घाट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान ये तीनों गंगा की तेज धारा में बहने लगे। रेस्क्यू टीम ने रूपेश और संदीप को बचा लिया। पारस नदी के तेज बहाव में डूब गया था। पुलिस के मुताबिक बैराज जलाशय में एक शव पाया गया। इसकी सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस शव की पहचान पारस के रूप में की गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की महिला पर्यटक को रक्तदान कर उप निरीक्षक डबराल ने निभाया कर्तव्य