Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में चोरी के चार वाहनों के साथ तीन गिरफ्तार

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 11:05 PM (IST)

    टेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस ने चोरी के चार वाहनों के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप राणा के अनुसार तीन जुलाई को ब्रह्मपुरी निवासी सुबोध यादव ने तहरीर दी थी कि निरंजनपुर सब्जी मंडी के पास से किसी ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली है।

    Hero Image
    पटेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस ने चोरी के चार वाहनों के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: पटेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस ने चोरी के चार वाहनों के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।  इंस्पेक्टर प्रदीप राणा के अनुसार, तीन जुलाई को ब्रह्मपुरी निवासी सुबोध यादव ने तहरीर दी थी कि निरंजनपुर सब्जी मंडी के पास से किसी ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसमें एक व्यक्ति स्कूटी चोरी करते हुए नजर आया। उसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार को पुलिस ने जीएमएस रोड पर कमला पैलेस तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान स्कूटी सवार तीन युवकों को रुकने को कहा गया, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने स्कूटी का पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने तीन जुलाई को निरंजनपुर सब्जी मंडी से यह स्कूटी चोरी की थी। निशानदेही पर आरोपितों से तीन अन्य वाहन बरामद किए गए। आरोपितों की पहचान आकाश निवासी बिजनौर, पिं्रस कुमार निवासी चमनपुरी और प्रद्युमन गुप्ता निवासी बलिया वर्तमान निवासी चमनपुरी के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें-Ankita Murder Case: अनुज की नजदीकी ने बढ़ाई अंकित और निवेदिता के बीच दूरी!

    बिजली चोरी में चार पर मुकदमा

    देहरादून: नगर कोतवाली पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विद्युत उपखंड अधिकारी बिंदाल भुपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन जुलाई को खुड़बड़ा क्षेत्र में चेकिंग की गई। इस दौरान पिंकी थेम, बंटी सिंह, मोहन व ब्रह्मपाल को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। आरोपित एलटी लाइन से तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Cyber Crime: साइबर ठगों का देशभर में फैला है जाल, 108 अपराधों में पाई गई संलिप्तता