पुलिस ने महिला समेत तीन को स्मैक के साथ दबोचा Dehradun News
कालसी और सहसपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए महिला सहित तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक पहले भी जेल जा चुका है।
देहरादून, जेएनएन। कालसी और सहसपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए महिला सहित तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक पहले भी जेल जा चुका है।
जिले में अवैध नशे पर अंकुश को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान गतिमान है। इसके चलते थानाध्यक्ष कालसी विपिन बहुगुणा ने कई टीमें बनाकर चेकिंग कराई। जामनसोत तिराहे पर चेकिंग के दौरान दारोगा संदीप पंवार को एक युवक पर शक हुआ। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा।
इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। जब तलाशी ली तो उसके पास से पांच ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित सुभान उर्फ भोला पुत्र स्व. फुरकान निवासी कुरेशी मोहल्ला जीवनगढ़ डाकपत्थर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे का सामान कालसी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
वहीं थाना सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला समेत दो लोगों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि धर्मावाला चौक पर चेकिंग के दौरान महिला को सात ग्राम व युवक को छह ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: नशा तस्करी में हाईप्रोफाइल गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार Dehradun News
इनकी पहचान परवेज पुत्र वहीद निवासी ग्राम मोहल्ला, कत्ताबान, बेहट, सहारनपुर और शबनम उर्फ शब्बी पत्नी मारुफ निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर के रूप में हुई। परवेज पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। वहीं आरोपित शबनम का पति एनडीपीएस मामले में जिला कारागार सुद्धोवाला में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।