Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kendriya Vidyalay: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले को एक सीट, पर तीन से ज्यादा दावेदार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2020 08:27 PM (IST)

    केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। प्रदेशभर के 47 केवि में पहली कक्षा की 3200 सीटों के लिए 11162 आवेदन आए हैं।

    Kendriya Vidyalay: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले को एक सीट, पर तीन से ज्यादा दावेदार

    देहरादून, जेएनएन। प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। प्रदेशभर के 47 केवि में पहली कक्षा की 3200 सीटों के लिए 11162 आवेदन आए हैं। इसमें 6064 छात्र और 5098 छात्राएं शामिल हैं। हर सीट पर तीन से ज्यादा छात्रों ने दावेदारी की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाखिले के लिए इस साल भी सबसे ज्यादा मारामारी केवि ओएनजीसी में है। यहां 80 सीटों पर 1025 आवेदन आए हैं। यहां एक सीट पर 13 छात्रों ने दावेदारी की है। इसके बाद केवि एफआरआइ की 80 सीटों के लिए 925 ने आवेदन किया है। यहां एक सीट पर 12 दावेदार हैं। केवि आइटीबीपी की 160 सीटों (120 सुबह और 40 शाम की पाली) के लिए 728 आवेदन आए हैं। 

    बता दें कि प्रदेश में कुल 45 केवि हैं, लेकिन पहली कक्षा में दाखिलों के लिहाज से केवि आइटीबीपी और केवि हल्द्वानी की सुबह और शाम की पाली को अलग-अलग गिना जाता है। 11 अगस्त को जारी होगी पहली सूची केवि देहरादून संभाग के प्रभारी उपायुक्त विनोद कुमार ने बताया कि पंजीकृत छात्रों की पहली सूची 11 और दूसरी सूची 24 अगस्त को जारी होगी। सीटें खाली रहने पर 26 अगस्त को तीसरी सूची जारी की जाएगी। सेवा श्रेणी वरियता क्रम में चयनित छात्रों की सूची 27 और 29 अगस्त को जारी होगी।
    शिक्षा के अधिकार के तहत पात्र छात्रों के रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त से पाच सितंबर तक होंगे। ये है राज्य के सात टॉप केवि केवि का नाम, कितनी सीट, कितने आवेदन ओएनजीसी, 80, 1025 एफआरआइ, 80, 925 आइटीबीपी, 160, 728 हाथीबड़कला नंबर-2, 80, 597 ओएलएफ, 80, 691 आइएमए, 120, 586 रुड़की नंबर-1, 120, 573 दाखिले के लिए दस्तावेज छात्र का जन्म प्रमाण पत्र, पते का दस्तावेज, अगर अभिभावक किसी भी केंद्रीय या राजकीय विभाग में काम करते हैं तो उसका प्रमाण पत्र, आधार कार्ड। बीपीएल और आरटीई श्रेणी में दाखिले के लिए संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे।