जेईई की प्रवेश प्रक्रिया में अब नहीं होगा व्यवधान
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन-2017) की प्रवेश प्रक्रिया में देरी न हो इसके लिए जोसा ने पहले ही समस्त बोर्ड को समय रहते बारहवीं का रिजल्ट जारी करने की हिदायत दी है।
देहरादून, [जेएनएन]: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन-2017) को लेकर ज्वाइंट सीट एलोकेशन आथॉरिटी (जोसा) गंभीर दिख रहा है। प्रवेश प्रक्रिया में देरी न हो इसके लिए जोसा ने पहले ही समस्त बोर्ड को समय रहते बारहवीं का रिजल्ट जारी करने की हिदायत दी है। इसे लेकर देशभर के बोर्ड के साथ आगामी 29 जनवरी को एक बैठक भी आयोजित की जा रही है।
देशभर की आइआइटी और प्रतिष्ठित इंजीनियङ्क्षरग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले जेईई मेंस और जेईई एडवांस एग्जाम के बाद प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा न आए इसके लिए जोसा और आइआइटी मद्रास ने पहले से ही आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। विगत दो वर्षों में एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया बोर्ड रिजल्ट देरी से जारी होने के कारण बाधित हुई थी। जिसके कारण जेईई एडवांस के आवेदन से लेकर काउंसिलिंग प्रक्रिया तक में परेशानी खड़ी होती रही।
यह भी पढ़ें: आगामी शिक्षा सत्र में विद्यालयों को मिल सकते हैं नए शिक्षक
इसी को देखते हुए देशभर के तमाम बोर्ड को एक मंच पर लाते हुए उन्हें रिजल्ट और अन्य समस्याओं को लेकर पहले से जरूरी हिदायतें दी जाएंगी। आइआइटी मद्रास ने इसे लेकर जेईई एडवांस की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसमें आगामी 29 जनवरी को बोर्ड के साथ बैठक निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: यहां किराये के भवन में चल रही आइटीआइ की पढ़ाई
अविरल क्लासेज के एमडी डीके मिश्रा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न न हो इसलिए आइआइटी मद्रास और जोसा मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए तमाम बोर्ड के साथ बैठक आयोजित कर रहे हैं। क्योंकि इस कारण पहले भी छात्र दिक्कत झेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा स्कूल जो बच्चों से नहीं लेता फीस, स्वयं वहन करता पढ़ाई खर्च
वीआर क्लासेज के एमडी वैभव राय के अनुसार, बोर्ड टॉप ट्वेंटी परसेंटाइल तैयार करता है। जिसके आधार पर जेईई एडवांस में आवेदन करने के मानक तय होते हैं। इसमें देरी होने से बिना वजह प्रक्रिया व्यवधान उत्पन्न होता है। तभी यह कदम उठाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।