Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने दुकान और मकान से नकदी और आभूषण उड़ाए

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Feb 2019 04:32 PM (IST)

    डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में एक बंद मकान और एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    चोरों ने दुकान और मकान से नकदी और आभूषण उड़ाए

    डोईवाला, जेएनएन। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती में स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। मकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, चोरों ने एक भानियावाला में भी बंद दुकान को निशाना बनाकर गल्ले से नकदी चोरी कर ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीवनगर डोईवाला में आशा देवी पत्नी बाबूराम का मकान है। शनिवार को पुत्री के साथ आशा देवी अपने पुत्र से मिलने घर पर ताला लगाकर हरिद्वार गई हुईं थी। रविवार शाम जब वह पुत्री के साथ घर लौटी तो नजारा देखकर उसके होश गुम हो गए। मकान का ताला टूटा हुआ था। बक्से, अलमारी खुली हुई थी। पीड़ि‍त महिला ने पुलिस को बताया कि घर से करीब 30 हजार रुपये की नकदी व सोने, चांदी के जेवरात गायब है। कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    वहीं दूसरी ओर, भानियावाला में भी एक बंद दुकान का ताला तोड़ने की एक घटना प्रकाश में आई है। आर्यनगर भानियावाला में जीवनवाला निवासी अर्जुन सिंह चौहान की गढ़वाल ग्लास हाउस के नाम से दुकान है। रविवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर नीचे से टूटा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में शटर खोला गया। कोतवाल ने बताया कि दुकानदार ने गल्ले की जांच के बाद तीन हजार की नकदी चोरी होना बताया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई। जिसमें तीन युवक नजर आ रहे हैं। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक लूट की कोशिश, ऐसे हत्थे चढ़ा आरोपित

    यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा कर कार बेचने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचा