Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में चोरों के हौंसले बुलंद, 24 घंटे के भीतर दो बंद घरों में चोरी Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 08:13 AM (IST)

    रायपुर और प्रेमनगर में चोरों ने 24 घंटे के भीतर दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    दून में चोरों के हौंसले बुलंद, 24 घंटे के भीतर दो बंद घरों में चोरी Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। दून के रायपुर और प्रेमनगर में चोरों ने 24 घंटे के भीतर दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर के औली गांव निवासी रोहित वर्मा होम स्टे संचालक हैं। वह अपने किसी परिजन को देखने परिवार समेत अस्पताल चले गए थे। रात करीब आठ बजे वह घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है। भीतर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी घर से गायब है। 

    सूचना पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम ने बिखरे सामानों पर से फिंगर प्रिंट उठाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। रोहित ने पुलिस को बताया कि बीते चार महीने के दौरान गांव में यह चौथी चोरी की वारदात है। 

    उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त व्यवस्था और बेहतर करने की मांग भी की। वहीं, प्रेमनगर में फुलसैनी गांव निवासी रिटायर्ड सूबेदार राजे सिंह रावत दिन में परिवार के साथ अस्पताल गए हुए थे। जाते समय घर को बाहर से लॉक कर दिया, लेकिन कुछ घंटों बाद जब लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है। 

    कमरों में बेड आदि पर सामान बिखरा पड़ा था। अटैचियां टूटी पड़ी थीं और जेवर के खाली केस इधर-उधर पड़े थे। राजे सिंह की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में डेढ़ लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकदी चोरी होना बताया गया है। प्रेमनगर क्षेत्र में भी बीते तीन-चार दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी है। 

    दानपात्र चोरी के आरोपित को धरा 

    सहस्रधारा में द्रोण गुफा शिव मंदिर के पीछे का ग्रिल उखाड़ कर चोरों ने दानपात्र में रखे रुपये चोरी कर लिए। मामले में मंदिर के पुजारी रविंद्र दत्त की ओर से राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसओ राजपुर अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपित प्रकाश उर्फ टेक बहादुर थापा निवासी नेपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने एक साल पहले ढाकपट्टी में मोबाइल शॉप में भी चोरी की थी। इसके बाद वह नेपाल भाग गया था। प्रकाश मजदूरी करता है और नशे का भी आदी है। 

    यह भी पढ़ें: घर में घुसे चोरों ने पहले उड़ाई दावत, फिर लाखों का माल ले उड़े Dehradun News

    सतर्कता से टाली जा सकती है घटना 

    - कुछ घंटों के लिए सही, घर बंद कर बाहर जाते समय इलाके की पुलिस को जरूर खबर कर दें। 

    - पड़ोसियों को भी सूचित कर दें कि वह कुछ घंटे या कुछ दिन के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं। 

    - इलाके में संदिग्ध के दिखने पर पुलिस को तुरंत खबर करें, इससे चोरी जैसी वारदातों को काफी हद तक रोका जा सकता है। 

    - मोहल्ले या कॉलोनी में सीसीटीवी जरूर लगवाएं, इससे एक तो घटनाएं रुक सकती हैं और चोरों की पहचान में भी मदद मिल सकती है। 

    - मोहल्ले-कॉलोनियों में आपस की साझेदारी से गार्ड या चौकीदार भी रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: चोरों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी का बंद घर खंगाला Dehradun News