Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी का बंद घर खंगाला Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2019 01:34 PM (IST)

    विकासनगर कोतवाली के बादामावाला शिव मंदिर के पास चोरों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी के बंद घर को खंगाल दिया। इस दौरान घर से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी ले गए।

    चोरों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी का बंद घर खंगाला Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। विकासनगर कोतवाली के बादामावाला शिव मंदिर के पास चोरों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी के बंद घर को खंगाल दिया। इस दौरान घर से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी ले गए। 

    बादामावाला शिव मंदिर के पास हिमजन कल्याण सभा अध्यक्ष जगदीश चंद के बेटे पंचम सिंह का घर है। पंचम सिंह सेना से रिटायर होने के साथ ही वर्तमान में हाईडिल में कार्यरत हैं। दिन के समय पंचम सिंह परिवार के साथ ससुराल लक्ष्मीपुर गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच चोरों ने बंद घर देखकर घर के पीछे के गेट पर लगा प्लास्टिक काटा और अंदर हाथ देकर दरवाजा खोला। इसके बाद चोरों ने अंदर घुसकर सभी कमरे खंगाले और नगदी व जेवरात ले गए। जब वह घर वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा मिला। 

    यह भी पढ़ें: गहरी नींद में सोता रहा परिवार, पूरे घर को खंगाल गए चोर Dehradun News

    पीड़ित ने बताया कि चोर घर के अंदर से चार हजार रुपये के आसपास नकदी, दो सोने के सेट, तीन सोने की अंगूठी, सोने मांग टीका, मंगलसूत्र, गले की सोने की चेन चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर एसएसआइ गिरीश नेगी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। एसएसआइ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें: सर्राफ की दुकान से सोने की बाली चुराते पकड़ा युवक, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा Haridwar News