Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहरी नींद में सोता रहा परिवार, पूरे घर को खंगाल गए चोर Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2019 12:18 PM (IST)

    प्रेमनगर के कोटला संतूर में चोर एक घर से करीब दो लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। वारदात का पता तब चला जब भोर में परिवार के सदस्यों की नींद टूटी।

    गहरी नींद में सोता रहा परिवार, पूरे घर को खंगाल गए चोर Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर के कोटला संतूर में चोर एक घर से करीब दो लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। वारदात का पता तब चला, जब भोर में परिवार के सदस्यों की नींद टूटी। देखा घर में आलमारी खुली पड़ी है और दरवाजा भी बाहर से लॉक है। स्वजनों ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, विवेक जोशी निवासी कोटला संतूर प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। घर में उनके पिता, पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। रात खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए। भोर में विवेक के पिता की नींद खुली तो देखा कि कमरे में सामान इधर-उधर पड़ा हुआ है। 

    वह उठकर दूसरे कमरे में गए तो वहां आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था और लॉकर में रखी ज्वेलरी गायब थी। उन्होंने विवेक को जगाकर मेन दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह बाहर से बंद था। इसके बाद दोनों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को जगाया। पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। 

    यह भी पढ़ें: सर्राफ की दुकान से सोने की बाली चुराते पकड़ा युवक, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा Haridwar News

    एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि रात में विवेक के घर का दरवाजा खुला रह गया था। क्योंकि किसी भी दरवाजे का लॉक नहीं टूटा है और न ही फोर्स इंट्री के साक्ष्य मिले। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरों के पहचान की कोशिश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: बैंक में रुपये जमा कराने गई महिला का पर्स छीनकर फरार हुए बदमाश

    comedy show banner
    comedy show banner