देवर-भाभी चला रहे थे सेक्स रैकेट, 10 गिरफ्तार; छह युवतियों को कराया मुक्त
लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भांडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से रैकेट संचालक देवर-भाभी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही छह युवतियों को मुक्त कराया।
देहरादून, [जेएनएन]: नेहरू कॉलोनी में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भांडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से रैकेट संचालक देवर-भाभी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही छह युवतियों को मुक्त कराया। मुक्त कराई गई युवतियां दिल्ली और उत्तर प्रदेश की हैं। पुलिस को मौके से 77 हजार रुपये की नगदी भी मिली।
जानकारी के अनुसार पुलिस को खुफिया तंत्र से काफी दिनों से शांति विहार फेज-2 में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। लेकिन, पुख्ता सबूत न मिलने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही थी।
पढ़ें:-फेसबुक के जरिये की दोस्ती, दुष्कर्म कर बनाई अश्लील क्लिपिंग
गत देर शाम एक मुखबिर ने एसओजी इंचार्ज अशोक राठौड़ को कॉलोनी के दो घरों में कुछ लड़कियों व ग्राहकों के मौजूद होने की सूचना दी। नेहरू कॉलोनी थाने से महिला पुलिस को लेकर एसओजी टीम ने यहां छापा मारा तो कुछ युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी युवकों व युवतियों को हिरासत में लिया।

एसओजी इंचार्ज अशोक राठौड़ ने बताया कि सेक्स रैकेट की संचालिका मिताली का पति संदीप कुछ माह पहले क्लेमेनटाउन में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ा गया था। इस समय वह जमानत पर है। छापेमारी के दौरान संदीप भी शांति विहार में मौजूद था, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा।
पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत नेहरू कॉलोनी थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
पढ़ें:-भाई-बहन ने एक-दूसरे से शादी करने का लिया फैसला, घरवाले हैरान
ये पकड़े गए
-दिनेश कुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी 24/10 तिलक गली झाझापुर थाना वेलकम शाहदरा दिल्ली, (संचालक)
-मिताली राजपूत पत्नी संदीप कुमार निवासी 24/10 तिलक गली झाझापुर थाना वेलकम शाहदरा दिल्ली, (संचालिका)
-रवि कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम चनारवाल थाना हरियया जिला बरनाला हरियाणा, (ग्राहक)
-फैजान खान पुत्र शब्बीर अहमद निवासी बद्रीश कॉलोनी लेन नंबर-10, नेहरू कॉलोनी देहरादून, (ग्राहक)
-दिनेश पुत्र योगेश्वर सिंह निवासी ग्राम शवडेरी 38/6 दिल्ली, (ग्राहक)
-राजेश पुत्र सतपाल निवासी छतरपुर एनक्लेव दिल्ली, (ग्राहक)
-रविकांत शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी दादरी जिला गौतमबुद्धनगर, (ग्राहक)
-रविकांत शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम भंडाली थाना अगौता जिला बुलंदशहर, (ग्राहक)
-मो. आकिब पुत्र शरीफ अहमद निवासी तेलपुर चौक मेहूंवाला देहरादून, (ग्राहक)
-सैय्यद अहमद पुत्र मो हबीब निवासी जैदपुर खाद कॉलोनी दिल्ली, (ग्राहक)
पढ़ें:-जिसकी पत्नी के साथ रह रहा था, उसी को किडनैप कर ले गया जंगल और फिर...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।