Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में गर्मी से मिल रही राहत, मई माह में मार्च का असहास
इस बार शायद आपको मई में मार्च जैसा लगे। ठंड कम होने के बाद गर्मी की शुरुआत जैसा अहसास मौसम मई में करा रहा है। ऐसे में फिलहाल गर्मी से राहत रहेगी।
देहरादून, जेएनएन। इस बार शायद आपको मई में मार्च जैसा लगे। ठंड कम होने के बाद गर्मी की शुरुआत जैसा अहसास मौसम मई में करा रहा है। चिलचिलाती गर्मी से बेहाल कर देने वाला मई इस बार अपने तेवर शायद ही दिखा पाए। मौसम विभाग के अनुसार मई में पारा सामान्य से नीचे ही बना रहने के आसार हैं। ऐसे में फिलहाल गर्मी से राहत रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मौसम इस बार सामान्य से ठंडा है। उत्तराखंड के अधिकांश शहरों में अधिकतम पारा सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। इसके अलावा आने वाले दिनों में भी मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसके चलते मई में सामान्य वर्षों की भांति गर्मी पडऩे के आसार कम हैं। मार्च और अप्रैल में लगातार बारिश होने के कारण मिट्टी में नमी बनी हुई है और पेड़-पौधे भी हरे-भरे हैं। जिससे तापमान में गिरावट है।
प्रदूषण कम होने का भी असर
इस बार वनों में आग लगने की घटनाएं न के बराबर हुई हैं। साथ ही लॉकडाउन के कारण वाहनों और औद्योगिक गतिविधियां कम होने के कारण भी तापमान सामान्य से नीचे है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है कि शहरों में वाहनों की सीमित संख्या और कारखाने बंद रहने से प्रदूषण घटा है। इससे गर्मी भी अधिक नहीं पड़ रही है। साथ ही 71 फीसद वन क्षेत्र वाले प्रदेश में वन की आग की बड़ी घटनाएं न होने से भी मई में पारा कम है।
मई में पहले हफ्ते में नौ साल बाद कम रहा पारा
दून में 2011 के बाद यह पहला मौका है जब मई के प्रथम सप्ताह में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है। इससे पहले 2011 में दून का मई के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 35.6 रहा था। जबकि इस बार अभी तक यह 34 डिग्री सेल्सियस भी नहीं पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।