जांबाज पर्वतारोही तेजपाल सिंह नेगी के नाम एक और तमगा
निम के प्रशिक्षक रहे ऑनरेरी लफ्टिनेंट तेजपाल सिंह नेगी को गणतंत्र दिवस पर ऑनरेरी कैप्टन रैंक प्रदान किया गया है।
देहरादून, जेएनएन। नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रशिक्षक रहे ऑनरेरी लफ्टिनेंट तेजपाल सिंह नेगी के नाम एक और तमगा जुड़ा है। इस बार सैन्य सेवा में रहते हुए नहीं बल्कि सेना से रिटायर होने के दो माह बाद उन्हें सम्मान मिला है। गणतंत्र दिवस पर उन्हें ऑनरेरी कैप्टन रैंक प्रदान किया गया है। महज साढ़े 22 साल की सैन्य सेवा में भारतीय सेना में ऑनरेरी कैप्टन के रैंक पर पदोन्नति पाने वाले वह अब तक के एकमात्र जूनियर कमीशन ऑफिसर हैं। इससे पहले 17 साल की सैन्य सेवा में सूबेदार मेजर के ओहदे तक पहुंचने का रिकार्ड भी तेजपाल के नाम ही है। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट के रैंक पर पदोन्नति मिली थी।
मूलरूप से रुद्रप्रयाग जनपद व हाल कारगी निवासी ऑनरेरी कैप्टन तेजपाल सिंह नेगी पर्वतारोही रहे हैं। साढ़े चार साल तक उत्तरकाशी स्थित नेहरु पर्वतारोहण संस्थान में बतौर प्रशिक्षण तैनात रहे तेजपाल दो माह पहले ही सेना से रिटायर हुए हैं।
बता दें, दो बार विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने का रिकार्ड भी उनके नाम है। उन्होंने पहली बार वर्ष 1997 में उत्तरी दिशा की ओर से माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण किया था। इसके बाद वर्ष 2012 में फिर दक्षिण दिशा की ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह किया था। सराहनीय सैन्य सेवा के लिए ऑनरेरी कैप्टन तेजपाल सिंह को विशिष्ट सेवा मेडल व सेना मेडल भी मिल चुका है। निम के प्रधानाचार्य रहे कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल समेत तमाम सैन्य अधिकारियों व उनके सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।