Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणजी के क्वार्टर फाइनल को उत्तराखंड की टीम घोषित, कप्तान भाटिया को आराम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Jan 2019 06:07 PM (IST)

    रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उत्तराखंड टीम की घोषणा हो चुकी है। इस अहम मुकाबले में उत्तराखंड टीम को कप्तान रजत भाटिया का साथ नहीं मिल पाएगा।

    रणजी के क्वार्टर फाइनल को उत्तराखंड की टीम घोषित, कप्तान भाटिया को आराम

    देहरादून, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उत्तराखंड टीम की घोषणा हो चुकी है। इस अहम मुकाबले में उत्तराखंड टीम को कप्तान रजत भाटिया का साथ नहीं मिल पाएगा। टीम प्रबंधन ने भाटिया को आराम देने का फैसला लिया है। इसे टीम के लिए झटका माना जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजत भाटिया की जगह विनीत सक्सेना टीम की कप्तानी संभालेंगे। हालांकि रजत भाटिया को आराम देने के पीछे उनकी निजी व्यस्तता का हवाला दिया गया है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    उत्तराखंड कंसेसस कमेटी ने 15 जनवरी को नागपुर में खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए टीम की आधिकारिक घोषणा की। टीम में रजत भाटिया के स्थान पर बल्लेबाज अवनीश सुधा को मौका दिया गया है। प्रबंधन ने युवा खिलाड़ी अवनीश पर भरोसा जताया है। 

    क्वार्टर फाइनल में अनुभवी कप्तान एवं ऑलराउंडर रजत भाटिया के न होने से टीम को उनकी कमी खलेगी। कप्तान विनीत सक्सेना के नेतृत्व में उत्तराखंड टीम क्वार्टर फाइनल में भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी।ये हैं टीम के सदस्य

    विनीत सक्सेना (कप्तान), करनवीर कौशल, वैभव भंट्ट, वैभव, सौरभ रावत, अवनीश सुधा, मलोलन रंगराजन, मयंक मिश्रा, डी धपोला, डीके शर्मा, सन्नी। रिजर्व खिलाड़ियों में रोहन सौगत, सुगम सौदियाल, तुषार सकलानी, विकास रावत हैं 

    टीम नागपुर के लिए रवाना 

    उत्तराखंड टीम क्वार्टर फाइनल के लिए शनिवार सुबह नागपुर रवाना हो गई। क्वार्टर फाइनल नागपुर स्टेडियम में खेला जाना है। उत्तराखंड टीम के सामने नई परिस्थिति में खुद का ढालने के लिए बेहद कम समय होगा। 15 जनवरी को उत्तराखंड का पिछली चैंपियन टीम विदर्भ के साथ मुकाबला होना है।

    यह भी पढ़ें: रणजी मैचः क्वार्टर फाइनल में चैंपियन विदर्भ के साथ भिड़ेगा उत्तराखंड

    यह भी पढ़ें: रणजी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड की धमाकेदार एंट्री, अब होगी असली परीक्षा

    यह भी पढ़ें: रणजी मैच: 76 रन और पारी से उत्तराखंड की बड़ी जीत