Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमार भाई का इलाज कराने गई किशोरी से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 03 Apr 2019 01:54 PM (IST)

    प्रेमनगर में तांत्रिक की ओर से मुजफ्फरनगर की एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तांत्रिक घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    बीमार भाई का इलाज कराने गई किशोरी से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

    देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर में तांत्रिक की ओर से मुजफ्फरनगर की एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित तांत्रिक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तांत्रिक घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर की रहने वाली किशोरी का भाई बीमार रहता है। देहरादून में रहने वाले उसके चाचा-चाची ने कुछ दिन पहले उसे बताया कि वह भाई को किसी तांत्रिक के पास से ले जाए तो वह ठीक हो सकता है। 

    चाचा ने उसे बताया कि वह प्रेमनगर के लांघा रोड पर रहने वाले एक तांत्रिक आइपी सिंह को जानते हैं। रविवार को किशोरी भाई को लेकर देहरादून आ गई। आरोप है कि तांत्रिक किशोरी को घंटाघर के पास मिला और दोनों को अपने साथ बाइक पर बैठाकर अपने लांघा रोड स्थित घर ले गया। 

    वहां तंत्र-मंत्र क्रिया का झांसा देकर आइपी सिंह उसे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर चाचा-चाची के घर पहुंची। उस दिन वह यह सोच कर चुप रह गई कि हो सकता है कि उसका भाई ठीक हो जाए। 

    इसके बाद भाई की तबीयत में कोई फर्क नहीं आया तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत ने बताया कि मामले में तांत्रिक आइपी सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तांत्रिक का श्यामपुर में भी घर है, लेकिन वह वहां से भी फरार है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

    नाबालिग के अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

    रुद्रप्रयाग में नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 26 मार्च को थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लिखित तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी गायब हो गई है। इसके बाद पुलिस ने अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज किया। 

    मामले की विवेचना कर रही महिला एसआइ संयोगिता रावत व पुलिस कर्मी धीरेंद्र सिंह ने काफी तलाश कर बालिका को हिमाचल प्रदेश के ग्राम डीड दहाहु थाना रेणुका जी, सिरमौर हिमाचल से बरामद कर लिया। नाबालिग के बयानों के आधार पर 3/4 पोक्सो की वृद्धि की गई।

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें: मासूम से छेड़छाड़ के दोषी को तीन साल का कठोर कारावास

    यह भी पढ़ें: अश्लील फोटो खींच नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज