Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्लील फोटो खींच नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 29 Mar 2019 09:04 AM (IST)

    नाबालिग की अश्लील फोटो खींच कर अमरोहा के एक युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि आरोपित ने नाबालिग को मीठी बातों में फंसा पचास हजार रुपये भी ठग लिए।

    अश्लील फोटो खींच नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

    देहरादून, जेएनएन। नाबालिग की अश्लील फोटो खींच कर अमरोहा के एक युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि आरोपित ने नाबालिग को मीठी बातों में फंसा पचास हजार रुपये भी ठग लिए। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अमरोहा के लिए रवाना कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। शोएब निवासी अमरोहा यहां एक अपार्टमेंट में अपने दोस्त आमिर के साथ रहता है। यह फ्लैट दोनों ने किराये पर लिया था। आरोप है कि शोएब ने अपार्टमेंट में रहने वाली इंटर में पढऩे वाली सत्रह साल की नाबालिग से करीब एक साल पहले दोस्ती गांठी। 

    इसके बाद उससे कहने लगा कि उसे लीवर की बीमारी है, जिसके इलाज में काफी पैसे खर्च हो रहे हैं। यह कहकर अक्सर लड़की से वह रुपये लेता रहा। इस बीच शोएब ने उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो मोबाइल से खींच लीं। 

    आरोप है कि इन फोटो को दिखाकर शोएब उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। शोएब ने कहा कि उसने अगर उसकी बात नहीं मानी तो यह फोटो वायरल कर देगा। 

    मामला बिगड़ता ने लड़की ने यह बात अपने परिजनों को बता दी, जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा। एसपी सिटी ने बताया कि शोएब की तलाश की जा रही है। रायपुर थाने से एक टीम अमरोहा के लिए रवाना कर दी गई है। साथ ही उसकी लोकेशन भी लगातार ट्रेस कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता के बयान दर्ज

    यह भी पढ़ें: पुलिस पर फिर लगे आरोप, ब्यूटीशियन से दुष्कर्म में सिपाही समेत दो गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई दस साल की कैद