Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2019 05:43 PM (IST)

    कलियर क्षेत्र में तीन साल से एक युवक किशोरी को प्यार का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता आ रहा है। किशोरी अब बालिग हो चुकी है लेकिन युवक उससे शादी करने से इनकार कर रहा है।

    शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

    रुड़की, जेएनएन। कलियर क्षेत्र में तीन साल से एक युवक किशोरी को प्यार का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता आ रहा है। किशोरी अब बालिग हो चुकी है, लेकिन युवक उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित युवक के एक रिश्तेदार को भी नामजद किया है। आरोप है कि यह रिश्तेदार पीड़िता को धमकी दे रहा था। कलियर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि वह इसी साल बालिग हुई है। 

    उसने बताया कि एक मार्च 2016 को उनके गांव में संजय नाम का एक युवक आया था। वह यहां पर अपने एक रिश्तेदार के यहां आया। उस दिन उसकी मुलाकात उससे हुई थी। 

    आरोप है कि संजय ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जब भी उसने शादी के लिए कहा तो वह बोलता था कि जब वह बालिग हो जाएगी तो वह शादी कर लेगा। अब वह बालिग हो गई है। उसने शादी के लिए कहा तो युवक उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। आरोप है कि युवक का रिश्तेदार उसे धमका रहा है। कलियर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: मासूम से छेड़छाड़ के दोषी को तीन साल का कठोर कारावास

    यह भी पढ़ें: अश्लील फोटो खींच नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें: सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता के बयान दर्ज