Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकांत धस्माना बोले, 847 करोड़ न लेना सरकार का मानसिक दिवालियापन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 05 Mar 2019 04:52 PM (IST)

    कांग्रेस ने एक बार फिर से सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने ऑल वेदर रोड के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला।

    सूर्यकांत धस्माना बोले, 847 करोड़ न लेना सरकार का मानसिक दिवालियापन

    देहरादून, जेएनएन। ऑल वेदर रोड के लिए वन भूमि हस्तांतरण में राज्य को केंद्र से मिलने वाली 847 करोड़ रुपये की धनराशि को त्रिवेंद्र कैबिनेट के माफ करने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। पार्टी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धस्माना ने इसे राज्य सरकार का मानसिक दिवालियापन बताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार एक तरफ तो राज्य के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए लगातार कर्ज ले रही है और दूसरी ओर केंद्र से जो विभिन्न प्रक्रियाओं और योजनाओं से पैसा मिलना है, उसे राज्य सरकार दरियादिली दिखाकर माफ कर रही है।

    धस्माना ने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने टिहरी विस्थापित मद का 75 करोड़ रुपये भी माफ कर दिया था। राज्य और केंद्र की सरकार एक ही दल की होने का लाभ राज्य को दिलवाने की जगह त्रिवेंद्र सरकार उल्टा बांस बरेली की कहावत को चरितार्थ करते हुए राज्य का पैसा केंद्र को भेज रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: सेना के अपमान पर भाजयुमो ने फूंका कांग्रेस का पुतला

    यह भी पढ़ें: लोकसभा प्रत्याशी चयन को कांग्रेस पर्यवेक्षकों के दौरे तय, लेंगे फीडबैक

    यह भी पढें: सांसद निशंक बोले, पाकिस्तान का मिट जाएगा नामों निशान

    comedy show banner
    comedy show banner