Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे कानूनगो पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 08:21 PM (IST)

    सेवानिवृत्त फौजी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते सर्वे कानूनगो को विजिलेंस ने उसके पटेलनगर स्थित कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

    सर्वे कानूनगो पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। भूमि दस्तावेजों की त्रुटि दूर करने के एवज में सेवानिवृत्त फौजी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते सर्वे कानूनगो को विजिलेंस ने उसके पटेलनगर स्थित कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कालसी स्थित घर की तलाशी लेने के लिए दोपहर में ही विजिलेंस की एक टीम रवाना कर दी गई, वहां से बैंक खातों और जमीन संबंधी कुछ दस्तावेज मिले हैं। कानूनगो ने देहरादून में स्थित घर के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उसे बुधवार को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि मंगलवार को एक सेवानिवृत्त फौजी ने बंदोबस्त कार्यालय के सर्वे कानूनगो किशन सिंह नेगी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। उनका आरोप था कि उन्होंने कुछ महीने पहले बालावाला में गिरीश चंद्र मलासी से 0.073 एकड़ का भूखंड खरीदा, जिसका दाखिल-खारिज भी हो चुका है। मगर इस दौरान त्रुटिवश दस्तावेज में भूखंड का रकबा काफी कम चढ़ गया और उनके पिता थान सिंह रावत का नाम धाम सिंह रावत चढ़ गया। 

    इसमें सुधार के लिए उन्होंने जब सर्वे कानूनगो किशन सिंह से मुलाकात की। इसपर कानूनगो ने पहले तो उन्हें काफी दौड़ाया, फिर कहा कि इस काम के लिए उसे पांच हजार रुपये की रिश्वत देनी होगी। प्रारंभिक जांच में फौजी के आरोपों की पुष्टि होने के बाद ट्रैप टीम का गठन कर बुधवार दोपहर सर्वे नायब तहसीलदार कार्यालय सदर गुरु रोड, पटेलनगर भेजा गया। यहां जैसे ही किशन सिंह ने रिश्वत की रकम लेकर जेब में डाली, आसपास मौजूद टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: सीबीआइ ने असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर और जेई को घूस लेते दबोचा

    नहीं बताया स्थानीय आवास 

    पूछताछ में किशन सिंह नेगी ने बताया कि वह मूलरूप से ग्राम थुराऊ, कालसी का रहने वाला है। वहां से वह रोज आता-जाता है, लेकिन विजिलेंस को इस पर यकीन नहीं हुआ। एसपी ने बताया कि एक टीम उसके कालसी स्थित घर की तलाशी ले रही है। उसके देहरादून शहर में बनाए गए निजी या किराये के घर के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बाबत उसके सहकर्मियों के भी बयान लिए जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें:बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर को सीबीआइ ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, ऐसे किया ट्रैप

    13 दिन में तीन गिरफ्तार

    इस साल के बीते 28 दिनों में 13 दिन के भीतर ही तीन सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बीती 17 जनवरी को सेलाकुई विद्युत उपकेंद्र के जेई मुनीश कुमार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। 26 जनवरी को ऊधमसिंह नगर में सिपाही कुशल कन्याल को 20 हजार लेते दबोचा। अब सर्वे कानूनगो पर शिकंजा कसा है। एसपी विजिलेंस ने कहा कि पब्लिक डीलिंग वाले विभागों में रिश्वतखोरी की आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ऊर्जा निगम का जेई गिरफ्तार Dehradun News