Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से लौटी ठंड
Weather Update उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली है। पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई है और निचले इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ सकती है।
जागरण संवाददाात, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली और पहाड़ से मैदान तक वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर हिमपात हुआ और निचले इलाकों में रिमझिम वर्षा के एक से दो दौर हुए। जिससे पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि, आज मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, लेकिन सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर दोपहर बाद हुआ हिमपात
लगातार चढ़ रहे तापमान पर शनिवार को ब्रेक लग गया। सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहा। दून में हल्की से मध्यम वर्षा के दौर हुए। चारधाम समेत हेमकुंड साहिब, औली, गोरसो, हर्षिल समेत अन्य चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ।
देहरादून समेत अन्य क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा, पारे में मामूली गिरावट
इसके साथ ही आसपास के निचले इलाकों में हल्की वर्षा के दौर हुए। जिससे पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, ज्यादातर क्षेत्रों में शाम को आसपास साफ हो गया। देहरादून में भी दिन में रिमझिम वर्षा के बाद शाम को धूप खिल गई। हालांकि, रात को ठिठुरन बढ़ गई।
हल्की बारिश के बीच छाता लेकर गुजरते बच्चे और अभिभावक।
आज प्रदेश में मौसम का ये है पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और धूप खिलने के आसार हैं। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। इसके बाद आगामी 20 फरवरी को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 23.6, 10.3
- ऊधमसिंह नगर, 24.2, 6.7
- मुक्तेश्वर, 13.1, 7.1
- नई टिहरी, 10.6, 4.4
अचानक बदला मौसम, हल्की बारिश से सर्दी लौटी।
मसूरी। शनिवार को मसूरी में अचानक मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश होने से ठंड एक बार फिर से लाटी आई। ठंड बढ़ने से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते शुक्रवार को मौसम बहुत अच्छा रहा था और धूप में अप्रेल मई महीने जैसी तेजी थी। सुबह लगभग दस बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो दोपहर करीब दो बजे तक होती रही। इसके बाद मौसम खुल गया और अच्छी धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।