Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त की शादी में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक, हुई मौत; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखकर उड़े होश

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 10:13 PM (IST)

    दिल्ली से दोस्त की शादी में आए अनुज (24) की उन्नाव में डांस करते समय हार्टअटैक से मौत हो गई। अनुज बरात की अगवानी के दौरान गश खाकर गिर पड़ा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम में हार्टअटैक की पुष्टि हुई। अनुज दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के साथ एमए कर रहा था। विशेषज्ञों के अनुसार ऊंचा ब्लड प्रेशर हार्ट की धड़कन असंतुलित कर सकता है।

    Hero Image
    दिवंगत अनुज (फाइल फोटो) । स्वजन ।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। दिल्ली से दोस्त की शादी में शामिल होने आया युवक अगवानी के दौरान डांस करते समय अचानक गश खाकर गिर गया। सीएचसी में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सादगी के साथ शादी की सभी रस्में निभाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलत: फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हरसिंहपुर शादी निवासी अरविंद अपने 24 वर्षीय बेटे अनुज व अन्य स्वजन के साथ पिछले 20 वर्ष से नई दिल्ली के मधु विहार कथेरिया द्वारका सेक्टर 3 एएल में किराए पर रहकर एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।

    बेटा अनुज भी वहीं नौकरी करने के साथ ही एमए की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार सुबह अनुज अपने तीन साथियों के साथ दिल्ली से हसनगंज क्षेत्र के दाउदपुर निवासी दोस्त अंकित पुत्र घनश्याम की शादी में शामिल होने आया था। शुक्रवार रात बरात में अगवानी के दौरान डांस करते समय अनुज अचानक गश खाकर गिर गया।

    अन्य दोस्तों व गांव के लोगों ने उसे उठाया और सीएचसी हसनगंज ले गए। जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने हृदयगति रुकने से मौत की संभावना जताई है। प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से माैत की पुष्टि हुई है। स्वजन शव लेकर घर चले गए।

    दो भाइयों में छोटा था अनुज, दिल्ली में हुई थी अंकित से दोस्ती

    अनुज दो भाइयों में छोटा था। दिल्ली में रहकर नौकरी के दौरान ही अनुज की दोस्ती अंकित से हुई थी। अंकित एक स्कूल की बस में कंडक्टर था। शादी में अंकित ने अनुज को बुलाया था, जिस पर वह शुक्रवार को अंकित के यहां पहुंचा था।

    हादसे के जानकारी पर रविवार सुबह पिता अरविंद व बड़ा भाई आलोक दिल्ली से उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और अनुज का शव देख बेहाल हो गए। भाई आलाेक यह नहीं बता पाया कि अनुज किस विद्यालय से एमए कर रहा था।

    डा. संजय वर्मा ने बताया ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट की धड़कन असंतुलित हो जाती हैं। जिससे ब्रेन में ब्लड की सप्लाई कम हो जाती है। इससे व्यक्ति बेहोश होकर गिरता है। अगर समय से सीपीआर दे दिया जाए तो जान के खतरे को टाला जा सकता है।

    तत्काल पैर ऊपर करके सीने पर दबाव डालते हुए मुंह से आक्सीजन देनी चाहिए। यदि किसी की बीपी की दवा चल रही है तो उसे तेज आवाज में बज रहे डीजे से दूर रहना चाहिए। भीड़ में डांस करते समय सावधानी पूर्वक धीरे-धीरे व रुक-रुक कर डांस करें।