UP Weather: यूपी में बादलों की आवाजाही से बदलेगा मौसम, 21 फरवरी से चढ़ेगा पारा; यहां जानें आज का वेदर अपडेट
शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसमें 3.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। मौसम विभाग ने रविवार की सुबह धुंध रहने और दोपहर में धूप निकलने का पूर्वानुमान जताया है। यूपी में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। फरवरी आमतौर पर हल्की ठंड और सुहाने मौसम के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। दोपहर होते ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान भी 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें 3.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई।
मौसम में बदलाव जारी
मौसम विभाग ने रविवार की सुबह धुंध रहने और दोपहर में धूप निकलने का पूर्वानुमान जताया है। आपको बता दें कि यूपी में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं से तापमान भी ऊपर नीचे हो रहा है।
ठंडी गर्मी का एकसाथ हो रहा एहसास
ऐसे में लोगों को एक साथ ठंडी गर्मी का एहसास हो रहा है। बीते कुछ दिनों से चल रही तेज हवाओं से तो राहत मिली है अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि रविवार से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
आने वाले दिनों में होगी बारिश
मौसम को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही यूपी से सर्दियों की विदाई होने वाली है। लेकिन आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो 16 फरवरी यानी कि आज से 19 फरवरी तक यूपी में मौसम साफ बना रह सकता है। फिलहाल तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई है। लेकिन अब जल्द गर्मी शुरू होने वाली है।
20 से बदलेगा मौसम
आगामी 20 फरवरी को यूपी में बारिश हो सकती है। इस पूरी अवधि में पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। वहीं इस अवधि में यूपी में सुबह के समय छिछला कोहरा देखने को मिलेगा। 20 और 21 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
बादलों की रहेगी आवाजाही
इससे बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान तापमान में भी कमी देखी जा सकती है। आज सुबह से लखनऊ समेत आसपास के जिलों में धुंध देखने को मिली, लेकिन दिन बढ़ने के साथ इसके छंटने और धूप निकलने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
21 से चढ़ेगा तापमान
मौसत विभाग ने 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। 21 फरवरी को फिर से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें: UP Weather: फरवरी में अप्रैल-मई वाली गर्मी, 15 से फिर शुरू होगी ठंड; यहां जानें आज कैसा रहेगा मौसम
यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में बारिश से फिर पलटी मारेगा मौसम, 20 के बाद चढ़ेगा पारा; यहां जानें आज का अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।