Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभारती मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र दुविधा में, जानिए वजह

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2019 07:07 PM (IST)

    श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र आगामी फरवरी-मार्च में सत्र की परीक्षाओं को लेकर तनाव में आ गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुभारती मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र दुविधा में, जानिए वजह

    देहरादून, जेएनएन। श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र दुविधा में हैं। आगामी फरवरी-मार्च में सत्र की परीक्षाओं को लेकर वह तनाव में आ गए हैं। इस संदर्भ में छात्र गुरुवार सुबह चंदर नगर स्थित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण जरूर कर लिया है, लेकिन अब तक उनके शैक्षिक सत्र व परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को चंदर नगर स्थित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय पर 2016 बैच के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने यहा जोरदार नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि उन्हें प्रथम वर्ष की परीक्षा रास बिहारी बोस विवि से पूरी हो चुकी है। उन्हें अंक तालिकाएं भी इसी विवि की प्रदान की गई हैं। लेकिन, द्वितीय वर्ष की परीक्षा कब होगी और कौन कराएगा, साथ ही कक्षाएं कब से शुरू होंगी, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसे लेकर छात्रों एवं अभिभावकों में असमंजस है। 

    छात्रों का कहना था कि परीक्षा के लिए एमसीआइ के मानकों के मुताबिक तय टीचिंग शेड्यूल के अनुसार टीचिंग आवर्स पूरे करने होते हैं। लेकिन, कक्षाएं ठप होने से टीचिंग आवर्स पूरे होना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया, तो वह आदोलन करने पर बाध्य होंगे। निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि मामला कोर्ट में है। 10 जनवरी को इसमें सुनवाई होनी है। सुभारती प्रबंधन ने सात दिसंबर से 21 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। इसके बाद 15 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया गया। यही वजह है कि छात्रों में असंतोष है।

    वह कक्षाएं शुरू करने की मांग कर रहे हैं। उनका ज्ञापन पर अंतरिम व्यवस्थाओं को लेकर बनाई गई कमेटी के चेयरमैन एवं दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवीन थपलियाल को इस संबंध में संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षाएं चलाने के लिए क्लास रूम, प्रैक्टिकल, हॉस्टल की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद ही रेगुलर क्लासेज चलाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान अहान सिंह राणा, ऐश्वर्य उनियाल, स्वप्निल खंडूरी, पूजिता डंग, अली अंसारी, आसिम मोहम्मद, हिमाशी जोशी, आकाशा भंडारी, अर्चित गोयल, अनुष्का रागड़, श्रुति गुप्ता, अलीशा भारती, शुभम शर्मा, इशिता गोयल, चंद्रिका पंत, सुनीति चौधरी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: सुभारती मेडिकल कॉलेज से दस्तावेज गायब करने की कोशिश

    यह भी पढ़ें: सुभारती मेडिकल कॉलेज से दो माह का रिकॉर्ड तलब, जानिए वजह