Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड परिवहन महासंघ का आंदोलन स्थगित, मंत्री यशपाल आर्य से वार्ता रही सकारात्मक

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 15 Nov 2019 02:56 PM (IST)

    परिवहन महासंघ ने परिवहन मंत्री से सकारात्मक बातचीत के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।

    उत्तराखंड परिवहन महासंघ का आंदोलन स्थगित, मंत्री यशपाल आर्य से वार्ता रही सकारात्मक

    ऋषिकेश, जेएनएन। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने परिवहन मंत्री से सकारात्मक बातचीत के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। महासंघ ने 31 दिसंबर को प्रदेशव्यापी चक्का जाम और सीएम आवास के घेराव का एलान किया था। बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर संभागीय परिवहन प्राधिकरण के राज्य में व्यवसायिक वाहनों की आयु सीमा दस वर्ष निर्धारित करने संबंधी तैयारी के विरोध में संघ आंदोलन कर रहा था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने यह जानकारी दी। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने एनजीटी के  सुझाव पर प्रदूषण की दृष्टि से प्रदेश में वाहनों की समय सीमा दस साल निर्धारित करने का फैसला लिया था। इस फैसले के विरोध में प्रदेशभर की परिवहन व्यवसाय उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले आंदोलन पर उतर आए थे।

    एक सितंबर को हुई बैठक में चरणबद्ध आंदोलन का फैसला लिया गया था, जिसके तहत पांच सितंबर से प्रदेश भर में सभी छोटी-बड़ी परिवहन संस्थाएं काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में महासंघ का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को देहरादून में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मिला था। महासंघ ने उन्हें अवगत कराया कि उत्तराखंड में यह नियम तर्कसंगत नहीं है, क्योंकि यहां दस साल में वाहन अन्य राज्यों की अपेक्षा आधे से भी कम चल पाते हैं। 

    यह भी पढ़ें: फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का शिक्षण संस्थाओं पर प्रदर्शन, तालाबंदी Dehradun News

    महासंघ ने इस फैसले के लागू होने के बाद आने वाली परेशानी और परिवहन व्यवसाय पर पड़ने वाले नकारात्मक असर को लेकर भी परिवहन मंत्री को अवगत कराया। जिसके बाद परिवहन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदेश में इस नियम को लागू नहीं किया जाएगा। सुधीर राय ने बताया महासंघ ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री से महासंघ ने प्रदेश में ओला उबर टैक्सियों का संचालन न कराने की भी मांग की है। इस अवसर पर टेंपो यूनियन महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, फेरु जगवानी आफ भी उपस्थित थे। 

    यह भी पढ़ें: छात्रों ने डीएवी प्राचार्य कार्यालय पर जड़ा ताला, साढ़े चार घंटे तक बनाया बंधक Dehradun News