वार्ता के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल स्थगित Dehradun News
जनपद के सरकारी अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत उपनल संविदा व पीआरडी कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है
देहरादून, जेएनएन। जनपद के सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत उपनल, संविदा व पीआरडी कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता के साथ हुई वार्ता में मिले लिखित आश्वासन पर कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया। उन्होंने विभाग को दो सप्ताह का समय दिया है। इसके बाद भी समस्या का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
स्वास्थ्य विभाग के उपनल, पीआरडी संविदा कर्मी तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे। उन्होंने चंदर नगर स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडेय, ओमवीर सिंह, गुड्डी मटूड़ा आदि भी धरने में शामिल हुए।
दोपहर बाद कर्मचारियों की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता से वार्ता हुई। उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव हेमंत सिंह रावत ने बताया कि सीएमओ ने लिखित आश्वासन दिया है कि लंबित वेतन का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा वार्षिक अनुबंध नवीनीकरण भी शीघ्र किया जाएगा।
यदि दो सप्ताह के भीतर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा। बता दें, कर्मचारियों को पिछले चार-पांच माह से वेतन नहीं मिला है। यही नहीं किसी भी कर्मचारी का अनुबंध नवीनीकरण भी नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।