Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के जंगलों में चीड़ का फैलाव चिंताजनक, बढ़ा रहे आग का खतरा

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2020 01:02 PM (IST)

    ब्रितानवी हुकूमत के दौरान सजावटी के पौधे के तौर पर लाए गए चीड़ (चिर पाइन) ने उत्तराखंड के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाकर चिंता बढ़ा दी है। इससे जंगल में आग का खतरा बड़ गया है।

    उत्तराखंड के जंगलों में चीड़ का फैलाव चिंताजनक, बढ़ा रहे आग का खतरा

    देहरादून, केदार दत्त। ब्रितानवी हुकूमत के दौरान सजावटी के पौधे के तौर पर लाए गए चीड़ (चिर पाइन) ने उत्तराखंड के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाकर चिंता बढ़ा दी है। वन महकमे के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो प्रदेश के कुल वन भूभाग के करीब 16 फीसद हिस्से में चीड़ के जंगल पसर चुके हैं। इससे आग की घटनाओं का अंदेशा बढ़ जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असल में चीड़ की पत्तियां, जिन्हें स्थानीय बोली में पिरूल कहा जाता है, ज्वलनशील होती हैं। फायर सीजन के दरम्यान चीड़ की पत्तियां और फल, जंगलों में आग के फैलाव का बड़ा कारण बनते हैं। यही नहीं, जंगलों में जमा होने वाले पिरुल के कारण जहां दूसरी वनस्पतियां नहीं उग पातीं, वहीं बारिश का पानी धरती में नहीं समा पाता। 

    वहीं, अम्लीय गुण के चलते पिरुल को जमीन के लिए अच्छा नहीं माना जाता। हालांकि, वन महकमे ने चीड़ के पौधों का रोपण तो बंद कर दिया है, लेकिन प्राकृतिक रूप से इसका निरंतर फैलाव हो रहा है।

    बांज वनों में दस्तक

    उत्तराखंड में पांच हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर बांज (ओक) के जंगलों में भी चीड़ ने दस्तक दे दी है। जैवविविधता के साथ ही जल संरक्षण में सहायक बांज के जंगलों में चीड़ की घुसपैठ ने हर किसी को सोचने पर विवश कर दिया है। 

    जानकारों के मुताबिक यदि चीड़ के फैलाव को रोकने को समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो बांज को सिमटते देर नहीं लगेगी। असल में, सदाबहार बांज जल संरक्षण में सहायक है और इसके जंगलों में लगातार नमी बनी रहती है। अग्निकाल में बांज के जंगल महफूज रहते हैं। 

    बांज की पत्तियां जहां पशुओं के लिए उत्तम क्वालिटी का प्रोटीनयुक्त चारा है, वहीं पहाड़ में कृषि उपकरण बांज की लकड़ी से बनते हैं। यही नहीं, बांज भू-क्षरण रोकने में सहायक है तो इसकी सूखी लकड़ियां बेहतर ईंधन हैं। सूरतेहाल, बांज वनों में चीड़ की घुसपैठ से बांज को खतरा उत्पन्न हो गया है।

    ढूंढना होगा प्रभावी विकल्प

    चीड़ से उत्पन्न पर्यावरणीय खतरों को देखते हुए इसे हटाने और इसकी जगह मिश्रित वनों को बढ़ावा देने की बात लंबे अर्से से उठ रही है, मगर ये मुहिम परवान नहीं चढ़ पाई है। अलबत्ता, पर्यावरण के लिहाज से सबसे खतरनाक माने जाने वाले पिरुल के व्यवसायिक उपयोग ढूंढे गए, मगर ये प्रयोगात्मक स्तर पर ही हैं। 

    यही नही, सरकार ने पिरुल से बिजली बनाने के साथ ही इसके व्यवसायिक उपयोग के मद्देनजर नीति भी जारी की है। इसके पीछे सरकार की मंशा यही है कि चीड़ को नियंत्रित किया जाए, लेकिन इन प्रयासों को पंख नहीं लगने में अभी वक्त लगना तय है। 

    यह भी देखना होगा कि पिरुल से बिजली और अन्य उत्पादों यथा ब्रिकेट, सजावटी वस्तुएं आदि की मांग व इनसे रोजगार की स्थिति क्या है। कहने का आशय ये कि चीड़ से पार पाने को प्रभावी विकल्प ढूंढऩे होंगे। साथ ही इसे रोजगार से जोडऩा होगा।

    केंद्र में दस्तक जरूरी

    उत्तराखंड में हजार मीटर से ऊपर पेड़ों के कटान पर प्रतिबंध है। ऐसे में चीड़ के पेड़ों को हटाकर इनकी जगह मिश्रित वनों को पनपाने की राह इतनी आसान भी नहीं है। इसके लिए राज्य सरकार को सभी तथ्यों के साथ अपना पक्ष केंद्र सरकार के समक्ष रखना होगा, ताकि इस नियम से छूट मिल सके।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फायर सीजन से निपटने को वन विभाग अलर्ट, फील्डकर्मियों की छुट्टियां रद

    यही नहीं, ये सुनिश्चित करना होगा कि हजार मीटर से ऊपर चीड़ के पेड़ों के कटान से होने वाली आय को संबंधित क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ जंगल पनपाने में खर्च किया जाएगा और इसके लिए जवाबदेही भी तय की जाएगी। वजह ये कि पूर्व में चीड़ कटान की प्रक्रिया का सरलीकरण कर छूट का प्रविधान किया गया था, लेकिन तब इसके दुरुपयोग के रास्ते निकाल लिए गए थे। लिहाजा, सोच-समझकर कदम उठाने की दरकार है। हालांकि, सरकारी स्तर से चीड़ को लेकर कदम उठाए जा रहे, मगर इन प्रयासों में तेजी लानी होगी।

    यह भी पढ़ें: जंगलों की आग पर काबू पाने को मिली 16 करोड़ की राशि, पढ़िए पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner