Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच अब करेंगे एसपी क्राइम

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 22 Dec 2019 09:29 AM (IST)

    शासन में तैनात एक आइएएस पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले की जांच अब एसपी क्राइम लोकजीत सिंह करेंगे।

    आइएएस पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच अब करेंगे एसपी क्राइम

    देहरादून, जेएनएन। शासन में तैनात एक आइएएस पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले की जांच अब एसपी क्राइम लोकजीत सिंह करेंगे। अधिकारी पर उनकी दूसरी पत्‍नी ने शादी के कुछ साल बाद ही संबंध तोड़ने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। जिस पर आयोग ने उत्तराखंड पुलिस से जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र के बिजनौर जिले की रहने वाली एक महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि वर्ष 2012 में उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद उसके एक परिचित ने मध्यस्थता कर 19 अगस्त 2012 को आइएएस से उसकी शादी करा दी। इसके बाद उनका एक बेटा भी हुआ। 

    महिला का आरोप है कि शादी के बाद आइएएस उसे न तो पैतृक घर ले गए और न ही सरकारी आवास पर ही आसरा दिया। बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा हैं। पीड़िता ने शिकायत में यह भी उल्लेख किया कि उसने मामले की सीएम पोर्टल से लेकर प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड पुलिस को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। 

    एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आइएएस के खिलाफ आई जांच पहले एसपी सिटी को दी गई थी, लेकिन शहर में लॉ एंड आर्डर व अन्य ड्यूटियों के चलते जांच अब एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सुपुर्द की गई है। उनसे जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: गांव के पास युवक ने की किशोरी से छेड़छाड़, मुकदमा Dehradun News

    दर्ज होंगे आइएएस के बयान

    आइएएस पर आरोप लगाने वाली महिला के बयान हो चुके हैं, लेकिन आइएएस का बयान अब तक नहीं हो सका है। ऐसे में अब जबकि जांच अधिकारी बदल दिए गए हैं तो पीड़िता के दोबारा बयान होने की संभावना बढ़ गई है और वहीं इसके बाद जल्द ही आइएएस के भी बयान होंगे।

    यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न में घिरे आइएएस, बिना तलाक दिए दूसरी शादी का आरोप