Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार कुंभ मेले के लिए एसओपी जारी, आरटीपीसीआर और पंजीकरण के बाद ही कुंभ में आ सकेंगे श्रद्धालु

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 11:09 PM (IST)

    Haridwar Kumbh Mela 2021 कोरोना के साये में होने जा रहे हरिद्वार कुंभ में पंजीकरण और आने से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही श्रद्धालु आ सकेंगे। इस सिलसिले में सरकार ने एसओपी जारी कर दी है।

    Hero Image
    हरिद्वार कुंभ में पंजीकरण और आने से आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही श्रद्धालु आ सकेंगे।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Haridwar Kumbh Mela 2021 कोरोना के साये में होने जा रहे हरिद्वार कुंभ में पंजीकरण और आने से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही श्रद्धालु आ सकेंगे। इस सिलसिले में सरकार ने कुंभ मेला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर 10 सेक्टर के लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी कर दी है। इन सेक्टर में आश्रम-धर्मशाला, होटल-रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस, दुकान-वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन, वाहन पार्किंग स्थल, हाल्टिंग प्वाइंट, घाट, रेलवे और बस स्टेशन शामिल हैं। सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन के अनुसार कुंभ के लिए अंतरराज्यीय परिवहन, पंजीकरण आदि को लेकर जल्द ही एक और एसओपी जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में कुंभ का आयोजन माघ पूर्णिमा पर 27 फरवरी से प्रस्तावित है। इसे देखते हुए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्व में इस क्रम में केंद्र सरकार ने भी एसओपी जारी की थी। दरअसल, कुंभ में मुख्य चुनौती कोविड की रोकथाम है। इसी के दृष्टिगत कुंभ में विभिन्न सेक्टर के लिए एसओपी जारी की गई है। सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा जारी एसओपी के अनुसार कुंभ में श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों, यात्रियों, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सभी हितधारकों द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    एसओपी के मुताबिक कुंभ मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा यात्री को वेब पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही आश्रम, धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आगमन की तिथि से 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। इसके बिना किसी भी यात्री की बुकिंग नहीं ली जाएगी और न उसे ठहराया जाएगा। सभी जगह प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। दुकानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में भी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। कुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए भी श्रद्धालुओं व सैलानियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

    कुंभ के दौरान किसी भी स्थान पर संगठित रूप से भजन, गायन और भंडारे जैसे आयोजनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मंदिरों में दर्शन के दौरान दो गज की सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराने का उत्तरदायित्व मंदिर प्रशासन का होगा। पार्किंग स्थलों पर वाहन चालकों और तीर्थयात्रियों के लिए कोविड जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें-संत की कलम से: दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ- भक्त दुर्गा दास

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें