यूक्रेन में फंसे कुछ नागरिक आज पहुंच सकते हैं उत्तराखंड, अधिकारियों को एयरपोर्ट और विदेश मंत्रालय से संपर्क बनाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को मुंबई एयरपोर्ट व विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यूक्रेन से मुंबई की तीनों फ्लाइट में कुछ नागरिक उत्तराखंड के हो सकते हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: यूक्रेन में फंसे नागरिकों को उत्तराखंड लाने के लिए सरकार विदेश मंत्रालय से संपर्क में है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन से एक फ्लाइट मुंबई पहुंच चुकी है, जबकि दो फ्लाइट देर रात तक मुंबई पहुंचेंगी। तीनों फ्लाइट में उत्तराखंड के कितने नागरिक हैं, इसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। विदेश मंत्रालय की ओर से इस तरह की कोई भी सूचना उत्तराखंड सरकार से साझा नहीं की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, विदेश मंत्रालय मुंबई से नागरिकों को अलग-अलग जगहों को भेजने के बाद ही जानकारी साझा करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि तीनों फ्लाइट में कुछ नागरिक उत्तराखंड के हो सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को मुंबई एयरपोर्ट व विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं।
यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के तीन छात्रों का दिल्ली में स्वागत
यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के तीन छात्र आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया।
इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी और दीपक चमोली भी उपस्थित थे। उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार के लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
सीएम धामी ने भी तीनों छात्रों के सकुशल पहुंचने पर ट्वीट किया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी तीनों छात्रों के सकुशल वापस पहुंचने पर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे निकासी अभियान के तहत हमारे उत्तराखंड के तीन बच्चे आशुतोष पाल, अदनान खान और खुशी सिंह यूक्रेन से भारत सकुशल वापस आ गए हैं। मैं लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं और बाकी फंसे उत्तराखंडवासियों की वापस वापसी के लिए प्रयासरत हूं।
यूक्रेन में फंसे लोग के स्वजन से मिले विधानसभा अध्यक्ष
ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के ऋषिकेश स्थित आवास पर उनके स्वजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे धैर्य बनाए रखे सरकार यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 226 नागरिकों की सूची विदेश मंत्रालय को भेजी, यहां देंखें जिलावार संख्या
विधानसभा अध्यक्ष ने यूक्रेन में एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना त्यागी के गंगा नगर स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पिता अतुल त्यागी से मुलाकात की। उसके बाद एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की छात्रा प्रिया जोशी के गंगा नगर स्थित आवास पर उनके पिता प्रदीप चंद्र जोशी व परिजनों से मुलाकात कर संयम रखने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने यूक्रेन की राजधानी कीव में होटल में काम करने वाले गौहरीमाफी निवासी हरि सिंह पुंडीर से वीडियो काल कर वार्ता की। इस दौरान ऋषिकेश मंडल के भाजपा अध्यक्ष दिनेश सती एवं महामंत्री सुमित पवार मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।