Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड की चोटियों पर आज फिर हिमपात के आसार

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 06:55 AM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सूबे में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। पांच जिलों में हल्की वर्षा और ढाई हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड की चोटियों पर आज फिर हिमपात के आसार

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है। पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर हुए हल्के हिमपात से इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सूबे में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। पांच जिलों में हल्की वर्षा और ढाई हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूबे में आंशिक रूप से बादलों की मौजूदगी सुबह से ही बनी थी, लेकिन बदरा शांत रहे। अलबत्ता, पिथौरागढ़ जिले में शाम के वक्त मेघों की आवक घनी हुई और फिर ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों से अभी भी रुठे हैं बदरा

    मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के फलस्वरूप मौसम करवट बदलेगा। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की वर्षा एवं बर्फबारी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब सर्द हवा का वार, लुढ़केगा पारा यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी से 20 हजार आबादी का जीवन संकट में