ठग ने युवती के खाते से निकाले 20 हजार रुपये
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एटीएम ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने एक युवती के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून, [जेएनएन]: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एटीएम ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने एक युवती के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि रजनी पुत्री शूरवीर सिंह निवासी ओल्ड सर्वे रोड ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड ने बताया कि वह बुधवार को शाम करीब साढ़े छह बजे धर्मपुर चौक के निकट स्थित एसबीआइ के एटीएम में रुपये निकालने गई थी।
पढ़ें:-खुद को बैंक का कैशियर बताकर हड़पे दो लाख रुपये
एटीएम में कार्ड स्वैप करने और कोड डालने के बाद भी रुपये नहीं निकले। उन्होंने कैंसिल का बटन दबाया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। इसके बाद रजनी घर के लिए चल दीं। एटीएम से कुछ दूर पहुंचते ही उनके मोबाइल पर 20 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया।
पढ़ें: फर्जी तरीके से ग्रामीणों के नाम पर बैंक से लिया 30 लाख रुपये का लोन
वह तत्काल एटीएम पहुंचीं तो वहां दो व्यक्ति दिखाई दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पढ़ें:-बीडीओ दफ्तर में बड़ा खुलासा, चहेतों को नौकरी देने का आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।