Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के छह दावेदार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jun 2018 05:36 PM (IST)

    उत्तराखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए छह दावेदारों ने ताल ठोकी है। दो जुलाई को अध्यक्ष पद समेत अन्य सभी पदों के लिए चुनावों की तिथि घोषित होगी।

    उत्तराखंड में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के छह दावेदार

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए छह दावेदारों ने ताल ठोकी है। जिनमें पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, सुरजीत सिंह प्रिंस, हल्द्वानी से नवनीत भुल्लर, हरिद्वार से राम विशाल देव, नैनीताल से सुमेश शर्मा एवं सुमित्रा पंत ने अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जुलाई को अध्यक्ष पद समेत अन्य सभी पदों के लिए चुनावों की तिथि घोषित होगी। युवा कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी राजकुमार कटारिया ने बताया कि 30 जून तक प्रदेश एवं जिले के जिन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, उनमें प्रदेश सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा सचिव, जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव शामिल हैं। 

    प्राप्त आवेदनों की एक जुलाई को छटनी की जाएगी। दो जुलाई को मतदान तिथियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में युवा कांग्रेस के 75 हजार सक्रिय सदस्य है जो चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। जिला एवं प्रदेश स्तर के सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: यदि संगठन मजबूत होगा तभी मिलेगी चुनाव में जीत

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में हो सकती है बागियों की घरवापसी

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में देश की जनता करेगी चौकीदार की विदार्इ: प्रीतम सिंह