आईपीएल में सट्टा लगाते 06 गिरफ्तार, चेन्नई व पंजाब के बीच मैच में चल रहा था लाखों का खेल
Dehradun Crime आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में सट्टा लगाने के आरोप में 6 लोगों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से संचालित किया जा रहा था। सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। उनके पास से दो लैपटॉप 17 मोबाइल फोन और 533500 रुपये बरामद हुए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Crime: आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स व पंजाब किंग्स के बीच मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 06 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित दिल्ली के रहने वाले हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात को चेन्नई सुपरकिंग्स व पंजाब किंग्स के बीच मैच चल रहा था। सूचना मिली कि राजपुर स्थित कोजी नेस्ट होम स्टे में कुछ लोग मैच में सट्टा लगवा रहे हैं।
ये हुए गिरफ्तार
सूचना के आधार पर राजपुर थानाध्यक्ष शेंकी कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने आरोपित चेतन शर्मा निवासी अरुणा नगर, थाना सिविल लाइन नार्थ दिल्ली, शक्ति सिंह निवासी आजादपुर थाना आदर्श नगर नार्थ दिल्ली, धीरज शर्मा निवासी खजूरी नार्थ ईस्ट दिल्ली, निशांत निवासी नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स द्वारिका दिल्ली, करण निवासी सन्त नगर करोल बाग दिल्ली व सोहन सिंह निवासी विकासपुरी कृषि अपार्टमेंट दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपितों से दो लेपटॉप, 17 मोबाइल फोन व 5,33,500 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
दुबई से संचालित सट्टे का पूरा नेटवर्क
पुलिस के अनुसार ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से संचालित किया जा रहा था। आरोपित ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए दिल्ली से देहरादून आये थे।
वह सट्टेबाजी की प्रतिबंध साइट सुपर स्ट्रीम ऑनलाइन व लाइन गुरु पर जाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। सट्टे की धनराशि व गूगल पे नकद लेते थे। सटोरिया ग्राहकों को लिंक भेजकर ग्राहकों से संपर्क करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।