Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ, सौरभ और अमन नेगी बैडमिंटन के सेमीफाइनल में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 16 Aug 2018 12:22 PM (IST)

    जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-19 बालक वर्ग के सिंगल्स में अक्षत नेगी, सोहेल व सिद्धार्थ ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

    सिद्धार्थ, सौरभ और अमन नेगी बैडमिंटन के सेमीफाइनल में

    देहरादून, [जेएनएन]: द्वितीय एचसी विरमानी जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-19 बालक वर्ग के सिंगल्स में अक्षत नेगी, सोहेल व सिद्धार्थ ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं, ओपन पुरुष सिंगल्स में सिद्धार्थ, सौरभ पांडे और अमन नेगी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। बालक वर्ग अंडर-19 सिंगल्स में अक्षत नेगी ने शिवांग गोदियाल को 15-13, 15-12 से, सोहेल ने धनवंतरी को 15-9, 15-11 से और सिद्धार्थ घिल्डियाल ने विशाल को 15-11, 15-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

    पुरुष ओपन सिंगल्स में सिद्धार्थ घिल्डियाल ने अखिलेश को 12-15, 15-13, 15-9 से, सौरभ पांडे ने पंकज नेगी को 15-11, 15-11 से, अमन नेगी ने बलजीत को 13-15, 15-11, 15-13 से और सोहेल ने मनीष बड़थ्वाल को 15-11, 13-15, 17-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

    इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आइजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल और मंच का संचालन दिनेश शर्मा ने किया। इस दौरान जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एससी विरमानी, सचिव नवनीत सेठी, आयोजन सचिव कमल विरमानी, प्रभारी अध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, वीके मिश्रा, जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश ममगाईं, उप क्रीड़ाधिकारी व बैडमिंटन कोच दीपक रावत, चीफ रेफरी सतीश लोधी, अमृतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग ट्रायल के लिए दून की सात महिला खिलाड़ी चयनित

    यह भी पढ़ें: वाइनबर्ग एलन स्कूल व आईपीएस में होगी फुटबाल की खिताबी भिड़ंत

    यह भी पढ़ें: एंजेल, आयुष व समृद्धि ने जीता बैडमिंटन का खिताब