Move to Jagran APP

फुटबाल टूर्नामेंट में शिवालिक ऐकेडमी ने दून स्कूल को हराया

20वें कर्नल शशि मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट में शिवालिक ऐकेडमी ने चैतन्य के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दून स्कूल को 2-1 से हराया।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 03 Oct 2018 12:28 PM (IST)Updated: Wed, 03 Oct 2018 04:33 PM (IST)
फुटबाल टूर्नामेंट में शिवालिक ऐकेडमी ने दून स्कूल को हराया
फुटबाल टूर्नामेंट में शिवालिक ऐकेडमी ने दून स्कूल को हराया

देहरादून, [जेएनएन]: 20 वें कर्नल शशि मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट में शिवालिक ऐकेडमी ने चैतन्य के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दून स्कूल को 2-1 से हराया। जबकि, कर्नल ब्राउन व समर वैली स्कूल के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा। 

prime article banner

कैंब्रियन हॉल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में कर्नल ब्राउन स्कूल व समर वैली स्कूल के बीच पहला मैच हुआ। कर्नल ब्राउन के अनिमेश ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद समर वैली स्कूल के कुणाल ने गोल दागकर मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। 

दूसरा मैच दून स्कूल व शिवालिक ऐकेडमी के बीच खेला गया। शिवालिक ऐकेडमी के फारवर्ड चैतन्य ने गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दून स्कूल के मनन ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर किया। 30वें मिनट में एक बार फिर चैतन्य ने गोल दागकर शिवालिक ऐकेडमी को 2-1 से जीत दिला दी।

वुशू चैंपियनशिप में देहरादून को 37 पदक

सातवीं स्टेट वुशू चैंपियनशिप में देहरादून वुशू ऐकेडमी व उत्तराखंड पुलिस टीम ने 17 स्वर्ण पदक समेत 37 पदक जीते। वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से 29 व 30 सितंबर को हरिद्वार में हुई सातवीं स्टेट वुशू चैंपियनशिप में देहरादून के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 स्वर्ण, 10 रजत व 10 कांस्य पदक जीते। 

सीनियर बालक वर्ग में नीरज जोशी, पवन कुमार, सुरज धामी, सागर सिंह, अर्जुन मल्होत्रा, लवीश कुमार, हेमंत व राहुल  तोमर ने स्वर्ण पदक, कार्तिक थापा, विनय, सुमित, आरिफ ने रजत पदक और सन्नी शर्मा व मुकेश नेनवाल ने कांस्य पदक जीता हैं। 

बालिका सीनियर में वर्षा, ज्योति, स्नेहा, मौलिकता, संजू चौधरी, मनाली राठी, मनजीता ने स्वर्ण और करिश्मा ने कांस्य पदक जीता हैं। उत्तराखंड पुलिस कोच अंजना रानी ने बताया कि सभी स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन 10 अक्टूबर से शिलांग में होने वाली सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 

उन्होंने बताया कि सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप के लिए टीम का कैंप परेड ग्राउंड परिसर में चल रहा हैं। जिसमें कोच मुकेश नैनवाल भी उनका सहयोग कर रहें हैं।

निशानेबाजी में अमित कुमार पहले स्थान पर

15वीं उत्तराखंड राज्य इंटर स्कूल-कॉलेज निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वर्ग में संगम स्कूल के अमित कुमार 574 अंकों के साथ पहले स्थान पर चल रहे। 

जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल में एकोल ग्लोबल की रिद्धि राजपाल प्रथम, 10 मीटर एयर रायफल में एकोल ग्लोबल स्कूल की पूजा दुबे प्रथम, 10 मीटर एयर राइफल सब जूनियर महिला वर्ग में यूनिसन वर्ल्‍ड स्कूल की कविषा शर्मा प्रथम, 10 मीटर एयर रायफल में आर्मी पब्लिक स्कूल के अर्जुन सिंह प्रथम स्थान पर काबिज हैं।

इस दौरान आनंद रावत, राजेंद्र सिंह राणा, रोशन रावत, शिवम त्यागी, योगेश पैन्यूली, रोहित प्रजापति, अनिल कवि, सुरेंद्र सिंह राणा, अभिषेक विहान, सार्थक सिरोही, अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।

विवेक और मनप्रीत ने जीती 100 मी. दौड़

उत्तराखंड स्पोर्टस सोसायटी ऑफ द डेफ की ओर से आयोजित तृतीय उत्तराखंड बधिर खेलकूद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में एनडीबीवी के विवेक राणा व दून की मनप्रीत कालरा ने 100 मी. दौड़ में जीत दर्ज की।

महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाएं हुईं। जूनियर वर्ग की 100 मी. दौड़ में नैनीताल के विपुल बिष्ट व बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की गुलफरीन, 200 मी. दौड़ में प्रखर चमोली व समरीन, 400 मी. दौड़ में एनडीबीवी के हुकुम सिंह नेगी, 800 मी. दौड़ में रुड़की के विशु अनेजा, लांग जंप में एनडीबीवी के नीरज शर्मा व बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग की गुलफरीन ने जीत दर्ज की।  

शॉटपुट में पौड़ी के अमन काला व दून की शालिनी रावत और जेवलिन थ्रो में एनडीबीवी के नीरज बिष्ट व रुद्रपुर की नेहा सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग की 100 मी. दौड़ में एनडीबीवी के विवेक राणा व दून की मनप्रीत कालरा, 200 मी. दौड़ में खिजर टांक, 400 मी. दौड़ में हिमांशु चौहान, 800 मी. दौड़ में विवेक राणा, शॉटपुट में हल्द्वानी के समीर शर्मा व मनप्रीत कालरा और जेवलिन थ्रो में हिमांशु व छाया ने बाजी मारी। 

सब जूनियर वर्ग की 100 मी. दौड़ में बजाज इंस्टीट्यूूट ऑफ लर्निंग के अक्षत नेगी व एनडीबीवी की दीप्ति बिष्ट, 200 मी. दौड़ में बीआइएल के परमीत सिंह व दीप्ति बिष्ट, 400 मी. दौड़ में परमीत सिंह, लांग जंप में आर्यन पुन व नीरू सिंह, शॉटपुट में हर्ष यादव व खुशी और जेवलिन थ्रो में अमन सिंह व शिवानी अव्वल रहे। 

समापन पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री अरविंद पांडे ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान, सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष अनिल जैन, महासचिव सचिन सैनी, शक्ति पुंडीर, रजत नौटियाल, अंकित सनवाल, भुवन रौथाण, उमेश ग्रोवर, शिखा जैन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: करनवीर के शतक से विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की सबसे बड़ी जीत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंडर 19 बालिका क्रिकेट टीम ने बगैर कोच के किया अभ्यास

यह भी पढ़ें: भारत की जीत में चमके उत्तराखंड के अनुज रावत व आयुष बडोनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.