उत्तराखंड में सौभाग्य की लांचिंग इसी माह, जानिए क्या हैं फायदे
उत्तराखंड में इसी महीने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की लॉन्चिंग की जाएगी। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह लॉन्च करेंगे।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) इसी महीने उत्तराखंड में लॉन्च होगी। इसकी तारीख शासन स्तर पर तय कर ली गई है, लेकिन अभी इसे जारी नहीं किया है। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह लॉन्च करेंगे। अभी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में यह योजना शुरू हो चुकी है। 31 मार्च, 2019 तक हर घर में रोशनी का लक्ष्य है। गरीबों को निश्शुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। घर में वायरिंग भी विभाग ही करेगा।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) पिछले डेढ़ महीने से विस्तृत कार्ययोजना बनाने में जुटा है। यूपीसीएल ने 2001 और 2011 के जनगणना के आंकड़ों का अध्ययन किया। इसके हिसाब से जनसंख्या वृद्धि का आंकड़ा निकाला गया, जो कि करीब 15 फीसद आया। वर्तमान में घरेलू बिजली कनेक्शनों की संख्या 18.43 लाख है। वृद्धि प्रतिशत के हिसाब से वर्तमान में पांच लाख घरों में कनेक्शन नहीं होने का अनुमानित आंकड़ा निकला है। इनमें एक लाख घरों को दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में कवर किया गया है। शेष में सौभाग्य से कनेक्शन दिया जाएगा।
हालांकि, अभी इस आंकड़े को और सटीक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अधीक्षण एवं अधिशासी अभियंता स्तर से रिपोर्ट भी आ चुकी हैं कि सभी घरों में कनेक्शन देने पर कितना लोड बढ़ सकता है। इसके चलते कितने ट्रांसफार्मर लगाने व लाइन निर्माण की आवश्यकता पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।