Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के बेस्ट थानों में उत्तराखंड के दो थाने भी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jan 2018 08:57 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर सोशल मीडिया के माध्यम से देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों की जानकारी दी। जिसमें उत्‍तराखंड के दो थाने भी हैं।

    Hero Image
    देश के बेस्ट थानों में उत्तराखंड के दो थाने भी

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश के दो थानों का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों में हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। इधर, एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि 15 हजार थानों में यह चयन हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर के थानों की 80 मानकों पर जांच हुई थी। करीब 15 हजार 39 थानों में यह सर्वे किया गया। 

    अपराध, अनुशासन, प्रशाशनिक, भवन, ऑपरेशन, संसाधन, स्टाफ आदि को चयन का आधार रखा गया था। ऑल इंडिया डीजी और आइजी कांफ्रेंस में टॉप 10 थानों के चयन को लेकर पिछले साल चर्चा हुई थी। केंद्रीय टीम ने नवंबर और दिसंबर महीने में थानों का निरीक्षण किया। 

    जिसमें क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया की देशभर के थानों की लिस्ट में देहरादून के ऋषिकेश थाने को 8वें और नैनीताल बनभूलपुरा को छठा स्थान मिला है। एडीजी ने बताया कि ऋषिकेश थाना यूपी के समय का है। जबकि, बनभूलपुरा, नैनीताल राज्य के चौकी से हाल ही में थाना बना है। मगर दोनों थानों की रैंकिंग बेस्ट है।

    इसलिए चुने गए बेस्ट थाना

    ऋषिकेश थाने में अन्य थानों की अपेक्षा हर काम बेहतरीन ढंग से किया जाता है। केंद्रीय टीम ने जिन 80 मानकों पर थाने को परखा था, उसमें थाना कार्यालय में रिकॉर्ड के रखरखाव, साफ-सफाई, ऑनलाइन एफआइआर, ऑनलाइन जीआरएस, शिकायतों का निस्तारण, लंबित विवेचना का निस्तारण, जन शिकायतों का निस्तारण, पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार समेत अन्य बिंदुओं पर थाने का स्टाफ, रिकॉर्ड समेत अन्य चीजें खरी उतरीं।

    यह भी पढ़ें: इस साल प्रधानमंत्री कौशल विकास से निखरेगा 22 हजार युवाओं का भविष्‍य

    यह भी पढ़ें: हाई एल्टीट्यूड पर तीन माह नहीं गुजारेंगे जवान : राजनाथ