एसजीआरआर रेसकोर्स और बीबीएफएस जीते
जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित बालक अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में बीबीएफएस, एसजीआरआर रेसकोर्स, खुखरी इलेवन स्टेडियम ट्रेनीज ने जीत से आगाज किया।
देहरादून, [जेएनएन]: जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित बालक अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में बीबीएफएस, एसजीआरआर रेसकोर्स, खुखरी इलेवन स्टेडियम ट्रेनीज ने जीत से आगाज किया।
पवेलियन ग्राउंड में बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में छह मैच खेले गए। पहले मैच में बीबीएफएस ने केवि नं. दो हाथीबड़कला को 4-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में एसजीआरआर रेसकोर्स ने कुहू क्लब को 3-2 से हराया। तीसरे मैच में खुखरी इलेवन ने डीवीपीएस को 3-0 से शिकस्त दी।
पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी
चौथे मैच में स्टेडियम ट्रेनीज ने एसजीआरआर सहस्रधारा को 2-0 से हराया। पांचवें मैच में ग्रीन लॉन स्कूल ने एसजीआरआर बालावाला को 2-0 से हराया। छठे मैच में एसजीआरआर नेहरूग्राम ने कारमन स्कूल को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए अल्मोड़ा की एकता टीम इंडिया में शामिल
इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सीबी थापा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान सहायक निदेशक खेल एसके सार्की, उप क्रीड़ा अधिकारी दिनेश असवाल, फुटबॉल प्रशिक्षक रविंद्र भंडारी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।