Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक सात राष्ट्रपति ले चुके हैं आइएमए में पासिंग आउट परेड की सलामी, भारत के पहले राष्ट्रपति भी हैं शामिल

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 09:47 PM (IST)

    आइएमए में अब तक सात राष्ट्रपति (President) बतौर निरीक्षण अधिकारी पहुंचे हैं। राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind) से पहले छह और राष्ट्रपति परेड की सलामी ले चुके हैं। देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा भी शामिल हैं।

    Hero Image
    अब तक सात राष्ट्रपति ले चुके हैं आइएमए में पासिंग आउट परेड की सलामी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में अब तक सात राष्ट्रपति (President) बतौर निरीक्षण अधिकारी पहुंचे हैं। राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind) से पहले छह और राष्ट्रपति परेड की सलामी ले चुके हैं। देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा (Rajendra Prasad Sharma) साल 1956 में आइएमए पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के देहरादून में स्थित भारतीय सैन्‍य अकादमी (आइएमए) का इतिहास गौरवशाली रहा है। साल 1932 में यहां 40 कैडेट्स के साथ अकादमी (Indian Military Academy) के सफर की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से लेकर अब तक आइएमए ने एक के बाद एक कर कई जाबांज देश रक्षा को दिए हैं। यहां पहले बैच में फील्ड मार्शल सैम मानेक शा, म्यांमार के सेनाध्यक्ष स्मिथ डन और पाकिस्तान सेनाध्यक्ष मोहम्मद मूसा पास आउट हुए थे।

    उसके बाद से ही ये संस्थान संस्थान जांबाज युवा अफसरों की फौज तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं अकादमी में मित्र देशों के भी कैडेट प्रशिक्षण लेते हैं। अब तक अकादमी 33 मित्र देशों के 2656 युवाओं को प्रशिक्षित कर चुका है। इस बार भी 68 विदेशी कैडेट आइएमए से पास आउट हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- मित्र देश भी मान रहे भारतीय सैन्य अकादमी का लोहा, साल 1932 में 40 कैडेट के साथ शुरू हुआ था स्वर्णिम सफर

    अब तक सात राष्ट्रपति ले चुके हैं पासिंग आउट परेड की सलामी 

    भारतीय सैन्य अकादमी में सात राष्ट्रपति पासिंग आउट परेड की सलामी ले चुके हैं। साल1956 में देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा आइएमए पहुंचे थे। इसके अलावा साल 1956 में डा. राजेंद्र प्रसाद, 1962 में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, 1976 में फखरुद्दीन अली अहमद, 1992 में आर वेंकटरमन, 2006 में एपीजे अब्दुल कलाम और 2011 में प्रतिभा देवी पाटिल ने परेड की सलामी ली थी।

    यह भी पढ़ें- आइएमए में बोले राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, यहीं से प्रशिक्षित हुए थे सीडीएस रावत; हमारा झंडा हमेशा रहेगा ऊंचा

    comedy show banner
    comedy show banner