Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध शराब और चरस के साथ दो महिलाओं सहित सात गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 04 Mar 2019 12:51 PM (IST)

    ऋषिकेश कोतवाली की पुलिस ने 350 पव्वे देशी शराब के साथ दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चरस तस्करी में भी दो को दबोचा।

    अवैध शराब और चरस के साथ दो महिलाओं सहित सात गिरफ्तार

    ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश कोतवाली की पुलिस ने 350 पव्वे देशी शराब के साथ दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चरस तस्करी में भी दो को दबोचा। सभी तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। एक पुलिस टीम ने कैनाल गेट आइडीपीएल श्यामपुर की ओर से दो स्कूटी पर आ रहे तीन पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 200 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। आरोपितों की पहचान अरुण साहनी, रजत, रेखा, मारकंडे जेसवाल सभी निवासी चंद्रभागा बस्ती ऋषिकेश के रूप में हुई है। वहीं, एक पुलिस टीम ने चेङ्क्षकग अभियान के दौरान मायाकुंड ऋषिकेश निवासी गुजरी को 150 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

    चरस तस्करी में दो गिरफ्तार

    ऋषिकेश कोतवाली की स्पेशल टास्क फोर्स ने नटराज चौक ढालवाला पुल के पास से दो व्यक्तियों को एक कार यूके 14ई 4085 में चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अलग-अलग 709 ग्राम चरस बरामद की। 

    पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। आरोपितों की पहचान रोहित कुमार मनेरीभाली ऋषिकेश व विनोद मसीह टीएसडीसी कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: बागेश्वर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को दबोचा

    यह भी पढ़ें: शराब तस्करी में दो महिला सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया 74 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार