Coronavirus: चकराता अस्पताल में भर्ती संदिग्ध के सैंपल जांच को भेजे, हिमाचल के 13 लोग क्वारंटाइन
देहरादून से घर लौटे चकराता ब्लॉक क्षेत्र के एक युवक की तबीयत बिगड़ने से उसे सीएचसी चकराता के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उसके सैंपल जांच के लिए देहरादून भेज दिए।
देहरादून, जेएनएन। देहरादून से घर लौटे चकराता ब्लॉक क्षेत्र के एक युवक की तबीयत बिगड़ने से उसे सीएचसी चकराता के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। मेडिकल चेकअप के बाद मामला संदिग्ध होने से अस्पताल प्रशासन ने उसके सैंपल जांच के लिए देहरादून भेज दिए। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति का पता चल सकेगा।
जानकारी के अनुसार चकराता ब्लॉक क्षेत्र से जुड़े एक गांव के युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी चकराता लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। शुरुआती मेडिकल जांच में मामला संदिग्ध होने से अस्पताल प्रशासन ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है।
अस्पताल प्रशासन ने उसके सैंपल जांच के लिए देहरादून भेज दिए। बताया जा रहा कुछ दिन पहले यह युवक देहरादून से अपने गांव लौटा था। जिसके बाद इसकी तबीयत खराब होने से लोग कई तरह की आशंका जताते रहे हैं।
सीएचसी चकराता के चिकित्सा अधीक्षक डा. केशर सिंह चौहान ने कहा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मामला संदिग्ध होने से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक के सैंपल जांच के लिए मुख्यालय भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति व बीमारी का पता चल सकेगा।
वहीं, एसडीएम चकराता डा. अपूर्वा सिंह ने कहा स्थानीय प्रशासन युवक के बारे में जानकारी जुटाने के साथ उसके संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा रहा है। प्रशासन मामले में बराबर नजर रखे हुए हैं।
राज्यमंत्री ने कोटी-कनासर में बांटे मास्क व किट
क्षेत्र भ्रमण पर आए उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मूरतराम शर्मा ने चकराता ब्लॉक के कोटी-कनासर क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए जागरुक किया। राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा ने कहा देश-दुनिया में कोरोना वायरस महामारी फैलने से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है।
कहा कि कोरोना से बचाव को लॉक डाउन का पालन देश के हर नागरिक को करना चाहिए। राज्य व केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन किया है। इस दौरान सभी लोगों को सहयोग करने के साथ अपने-अपने घरों में रहना चाहिए।
एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा ने लोगों को कोरोना से जागरूक करने के साथ इस महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को मास्क, गलब्स व सैनिटाइजर किट बांटी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष चकराता मोनिका अग्रवाल, पूर्व प्रधान जगराम नौटियाल, पूरचंद, बारु सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
हिमाचल के 13 लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेजा
उपजिला चिकित्सालय विकासनगर व सीएचसी सहसपुर के चिकित्सकों ने एहतियातन कदम उठाते हुए उना हिमाचल से जंगली रास्तों से होकर आए 13 लोगों को सुद्धोवाला क्षेत्र के आइसोलेशन सेंटर में भेजा है। हिमाचल में कोरोना पाजीटिव के कुछ केस सामने आने पर चिकित्सक पूरी सावधानी बरत रहे हैं। विकासनगर अस्पताल से चिकित्सकों ने छह लोगों को जीएमवीएन डाकपत्थर में क्वारंटाइन किया है।
देहरादून के जलसे में गए छह लोगों को और चिन्हित करते हुए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के चिकित्सकों ने जांच के बाद जीएमवीएन के अतिथि भवन में क्वारंटाइन किया है, इससे पहले 22 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। वहीं चिकित्सकों ने उना हिमाचल प्रदेश से आए 13 लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेजा है।
उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान के अनुसार हिमाचल में कोरोना पाजीटिव के कुछ केस सामने आने पर पूरी एहतियात व सावधानी बरती जा रही है। सभी की जांच कर आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है। सीएचसी सहसपुर के नोडल अधिकारी डॉ. तेजेंद्र सिंह के अनुसार क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती कराए गए लोगों पर पूरी नजर रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।