Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : सचिवालय डेंजर और वर्ल्‍ड बैंक ने जीता मुकाबला

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 08:32 PM (IST)

    द्वितीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिवालय डेंजर ने जल संस्थान (इंजीनियर) को 20 रन से हराकर उद्घाटन मुकाबले में जीत दर्ज की। दूसरे मैच में वर्ल्‍ड बैंक ने एलआइसी दून को 33 रन से शिकस्त दी।

    द्वितीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिवालय डेंजर ने जल संस्थान को हराकर उद्घाटन मुकाबले में जीत दर्ज की।

    देहरादून, जेएनएन। द्वितीय ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिवालय डेंजर ने जल संस्थान (इंजीनियर) को 20 रन से हराकर उद्घाटन मुकाबले में जीत दर्ज की। दूसरे मैच में वर्ल्‍ड बैंक ने एलआइसी दून को 33 रन से शिकस्त दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में शनिवार को ये मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सचिवालय डेंजर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए। टीम के लिए अरविंद राणा ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जल संस्थान (इंजीनियर) की टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। टीम के लिए प्रदीप तोमर ने सर्वाधिक 50 रन का योगदान दिया। सचिवालय डेंजर के लिए सागर कुमार ने चार विकेट झटके। दूसरे मैच में वर्ल्‍ड बैंक ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट खोकर 135 रन बनाए। विजय ने 38 व मिथुन ने 34 रन बनाए। 

    एलआइसी दून के लिए देवेंद्र ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलआइसी दून की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। टीम के लिए प्रशांत ने 19 व आदित्य ने 16 रन बनाए। शक्ति सिंह, संजय व वैभव भारद्वाज ने अंपायर और मनीष कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। उपेंद्र पंवार ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून: 22 नवंबर को दून पहुंचेंगे कोच वसीम जाफर, शुरू होगा अभ्यास सत्र

    इससे पूर्व मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने ट्रॉफी का अनावरण कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल, अध्यक्ष नीनू सहगल, अनिल डोभाल, विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: वॉलीबॉल प्रतियोगिता : क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए 10 टीमों में होगा मुकाबला

    comedy show banner
    comedy show banner